ग्राम भठोरी बसना मे रामचरित मानस का भव्य आयोजन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
______________________
बसना के शरहद मे बसा ग्राम भठोरी मे प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास मे ग्राम समिति द्वारा सामुहिक रूप से राम चरित मानस गान का भव्य आयोजन होता है।
जहाँ दूर दूरांचल से अनेक मानस टीम अपनी प्रस्तुति देने पहुँचते हैं ।
ग्राम भठोरी के युवा टीम ने इस बार अपनी सेवा से आगंतुकों का मन मोह लिया । ग्राम मे आयोजित मानस गान व नौधा भक्ति, सत्संग का श्रवण करने क्षेत्र के लोग बडी संख्या में पहुँचते है।
अंतिम दिवस मानस टीम दुर्गापाली , अनगुल (ओडिशा) सहित सात टीमों ने सस्वर संगीतमय रामचरित मानस का पाठ किया।
इस दौरान मानस गान कलाकारों ने हृदयंगम भक्ति संगीत व कर्णप्रिय भजनों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सौरव अग्रवाल ,अरुण प्रधान , भूपेंद्र शर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद की टीम ने इस आयोजन मे अपनी उपस्थिति प्रदान की।
विहिप जिला अध्यक्ष सौरव अग्रवाल ग्राम वासियों को बधाई देने के साथ प्रत्येक मंगलवार को सामुहिक हनुमान चालीस पाठ के लिए विशेष आग्रह किया। जिसे ग्राम वासियों द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। ग्राम के युवा संदीप पटेल,श्रवण पटेल,हेम लाल यादव, बसंत पटेल, उपेंद्र पटेल आदि के सहभागिता से रामायण कथा एवम भंडारा का आयोजन सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.