चिमरकेल में विश्व शान्ति अखण्ड ब्रह्म यज्ञ अनुष्ठान सम्पन्न
कुंजराम यादव बसना बसना
______________________
बसना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिमरकेल मे अष्टप्रहरी नाम यज्ञ संकीर्तन आयोजन पश्चात ग्राम मे सुख शांति की कामना हेतु प्रतिवर्षानुसार सामुहिक विश्व शांति ब्रह्म यज्ञ अनुष्ठान महिमा सन्यासी बाबा उसत दास जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ ।
ग्राम समिति के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने विश्व हिन्दू परिषद के खण्ड व जिला टीम के स्वयं सेवकों ने इस पुनीत कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया ।
विश्व हिन्दू परिषद एवं धर्म जागरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित यज्ञ अनुष्ठान, भजन जागरण, सत्संग का कार्यक्रम क्षेत्र के प्रत्येक शक्ति केन्द्रों व ग्राम मे प्रतिवर्ष संचालित होता है ।
आज के डिजिटल युग मे भी सनातन परंपरा के आदिकालीन ॠषि और संत संस्कृति और वैदिक सभ्यता को पुनर्जीवित करने का प्रयास इस माध्यम से किया जा रहा है,जो किसी संजीवनी से कम नही है ।
सत्य सनातन महिमा धर्म के साधु संत इस कार्य को बखूबी दूर दूरांचल, वनांचल क्षेत्र के ग्रामों में यज्ञ अनुष्ठान जागरण के साथ भक्ति ज्ञान और वैराग्य से गुरू व प्रभु की निर्गुण भक्ति की ब्रह्मचर्य साधना कर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है ,समाज को यह सीख देते हुए ,
विभिन्न्र ग्रामों मे जा- जाकर साधु संतों की दल का संचालन करते हुए अलेख महिमा आश्रम के संचालक महिमा सन्यासी बाबा उसतदास अपने शिष्यों श्रद्धालु भक्तों के साथ धर्म जागरण का पुनीत कार्य कर रहे हैं ।
इस पुनित कार्य मे सदैव विश्व हिन्दू परिषद जिला व प्रखण्ड की टीम सूदूर अंचल मे भी पहुँचकर धर्म जागरण के इस महाअभियान मे सतत कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में महिमा सन्यासी बाबा उसत दास ,बाबा घसियादास,
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सौरव अग्रवाल, बसंत देवता,विद्या चौधरी, अभय धृतलहरे, भूपेन्द्र शर्मा,ग्राम प्रमुख गोरेलाल सिदार,नरेन्द्र डडसेना, शिवदयाल जगत,कलेवर जगत,सेतकुमार पसायत,अलेख जगत,सोन कुमार सिदार,प्रसन्न कुमार डडसेना,संतलाल सिदार, सालिक राम पटेल, टेकराम भगत, नकुलदास भगत, एवं ग्राम के सैकड़ों माताएं बहने व ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.