राजनांदगांव
डोंगरगढ़ पुलिस की एक और सफलता बिछडे़ को अपनों से मिलाया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शुक्ला एवं एसडीआपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना डोंगरगढ़ में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत गुम इंसान क्र0- 62/2024 अपराध क्र0- 295/2024 धारा- 363 भादवि के नाबालिग अपहृता जो दिनांक- 22.05.2024 को घर से बिना बताये चली गई थी जिसे आज दिनांक- 27.05.2024 को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा परिजन के मदद से बरामद कर नाबलिग अपहृता से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पुछताछ किया जो टेªन में बैठकर उज्जैन म0प्र0 चली जाना जहां से भगवान महाकाल का दर्शन कर वापस आना बताई व अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बताई। जिसे उनके परिजनों को सुपूर्दनामे में दिया गया। जिससे परिजन खुशी जाहिर करते हुये डोंगरगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.