छत्तीसगढ़ के विशेष संरक्षित जनजाति के ग्राम विकास कार्यक्रम के लिए प्रयोग आश्रम में विचार बैठक संपन्न
सी एन आई न्युज से अजय नेताम
m.n 9131393079
तिल्दा नेवरा प्रयोग आश्रम सासाहोली में डॉ सत्यजीत साहू के मुख्य अतिथ्य में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन रविवार दिनांक 26 मई 2024 को किया गया । छत्तीसगढ़ के चुने हुए कार्यकर्ताओ ने इस बैठक में हिस्सा लिया । प्रयोग आश्रम के छत्तीसगढ़ प्रमुख सीता राम सोनवानी ने अध्यक्षता करते हुए विशेष संरक्षित जनजाति के लिए कार्य सामाजिक प्रमुख को एक मंच पर लाने की जरूरत को बल दिया । कवर्धा के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यदु ने बैगा चक के ग्राम चयन का दायित्व लिया । वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रशांत ने ग्राम विकास को समग्रता के रूप में देखकर काम करने की प्रेरणा दी दोस्त संस्था के संयोजक सुनील ने बैंगा चक के दो गाँव में काम करने का निर्णय लिया जबकी प्यारे संस्था के सूरज दुबे ने कमार और भुंजिया जनजाति के एक एक गांव के जयन का जिम्मा लिया एडवोकेट संतोष ठाकुर ने कानून के प्रावधानों के तहत जागरूकता की बात की ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.