राजनांदगांव
डोंगरगांव ब्लॉक में ग्राम अर्जुनी में ग्रामीण इलाकों में रेत का अवैध भंडारण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
जिला खनिज अधिकारी ने कुछ दिनों पहले रेत तस्कर लोगों और ठेकेदारों पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई करने की बात कही थी जो अब तक शुरू नहीं हो सकी है। रेत तस्कर
किरगी रोड के पास गिट्टी खदान जाने वाली रोड में जगह रेत भंडारण से लेकर अर्जुनी पंचायत में कई स्थानों पर इस समय रेत का भंडारण किया जा रहा है। अर्जुनी के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले 1500 रुपए मे मिलने वाली रेत अब 3500-4000 रुपए में मिल रही है।
पर ग्रामीण व शहर में आस-पास के इलाकों में भवन निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। रेत की मांग अधिक होने से कारोबारी इन दिनों बड़े पैमाने पर भंडारण करवा रहे हैं। इस समय रेत की ढुलाई सबसे अधिक माजदा व ट्रैक्टर से हो रही है
यह सब रेत खदानों से रेत चोरी हो रही है पूछे जाने पर रॉयल्टी नहीं जगह में ठेकेदार सरपंचों को लालच देकर मनमानी तरीके से नदी से रेत की खुदाई कर रहे हैं। कम समय में अधिक पैसा मिलने के चलते सरपंच भी अवैध तरीके से इस काम को करने में उनकी मदद कर रहे हैं।?
जल्द शुरू होगी कार्रवाई
बड़े पैमाने पर रेत का अवैध तरीके से भंडारण होने की जानकारी मिली है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर को कार्रवाई नहीं क्या जा रहा है आखिर किसकी मिली भगत से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.