बछेरा में कल से पूज्य दीदी पूजा किशोरी जी करेंगे भागवत कथा, शोभा यात्रा में शामिल हुई महिलाएं
ओंकार साहू/संवादाता सिमगा
सिमगा:- सिमगा ब्लॉक के बछेरा गांव में कल पूज्य दीदी पूजा किशोरी जी का आगमन होने वाला है। दरअसल एकता संगठन महिला समूह बछेरा द्वारा 24 मई से 01 जून तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन महामाया चौक में किया जाना है।
आज मौसम को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों के बैठने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण भी कराया गया है। कथा प्रतिदिन 1 से हारिइच्छा तक होगी। यहां पर बाहर से आये श्रद्धालुओं के रहने व खाने की व्यवस्था समिति द्वारा किया गया है। इस दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.