जिला सिवनी मध्यप्रदेश
सिवनी मेडिकल कालेज : फर्नीचर पहुंचा, शुरू होगी फैकल्टी की ज्वाइनिंग, जल्द भोपाल से आएंगे उपकरण
सिवनी मेडिकल कालेज में इस साल तीन विषय पढ़ेंगे ’एमबीबीएस छात्र’
सी एन आई न्यूज
सिवनी। नगर से लगे ग्राम कंडीपार में 220 करोड़ रुपये से बनकर तैयार मेडिकल कालेज में जल्द ही बैचलर आफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी (एमबीबीएस) की कक्षाएं प्रारंभ हो सकती हैं। प्रवेश लेने वाले एमबीबीएस छात्रों को प्रथम वर्ष में तीन विषय एनाटामी, फिजियोलाजी व बायोकैमिस्ट्री पढ़ाया जाएगा। भवन में फर्नीचर की सप्लाई भी लगभग पूरी हो गई है। जबकि फैकल्टी भर्ती प्रक्रिया के साथ ही उपकरण व अन्य संसाधन जुटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की मंजूरी के बाद सिवनी मेडीकल कालेज में डीन के तौर पर परवेज अहमद सिद्दिकी की नियुक्ति हो चुकी है।
प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर माह से नये सत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार फैकल्टी के 30 से 40 प्रतिशत पदों पर भर्ती हुई है, जिनकी ज्वाइनिंग की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो जाएगी। फैकल्टी के शेष खाली पदों में 15 दिन बाद फिर से भर्ती शुरू की जाएगी। आवश्यक उपकरणों की खरीदी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेडिकल कालेज भवन से जुड़े निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनमएसी) से सिवनी मेडिकल कालेज को मान्यता मिलने के बाद एमबीबीएस की 150 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कालेज प्रबंधन के अनुसार पहले साल एमबीबीएस छात्रों को मुख्य रूप से तीन विषय पढ़ाए जाएंगे। ऐसे में उपकरण, फैकल्टी अथवा अन्य किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।
जून में आएंगे नीट का परिणाम – जानकारी के अनुसार एमबीबीएस में प्रवेश के लिए आवश्यक नीट परीक्षा का परिणाम जून माह में जारी होने की संभवना है। राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम जारी होने के बाद सिवनी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के प्रवेश शुरु हो जाएंगे। मेडिकल कालेज के लिए फेज-1 का काम लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई ने लगभग पूरा करवा लिया है।220 करोड़ रुपये से फेज-1 के निर्माण कार्य पूर्ण कराएं गए हैं। कालेज का मुख्य और आकर्षक भवन के अलावा 8-8 मंजिला गर्ल्स व बायज छात्रावास बनकर तैयार हो गए हैं। साथ ही डीन निवासी, लेक्चरर रूम, लाइब्रेरी, खेल परिसर व व्यवसायिक काम्पलैक्स का निर्माण पूर्ण हो गया है। मेडिकल परिसर में बैंक, पोस्ट आफिस, जनरल स्टोर, एटीएम आदि की सुविधा भी प्रारंभ होंगी। तमाम उपकरण सहित फेज-1 की कुल लागत 328 करोड़ रुपये आएगी।
चिकित्सा सेवाओं में लगेगा समय – फेज-1 का काम पूर्ण होने के साथ ही यहां एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ करने की कवायद चल रही है। लेकिन चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ होने में अभी कुछ साल और लगेंगे, तब तक जिलेवासियों को इंतजार करना पड़ेगा। फेज-2 का काम पूर्ण होने के बाद ही उपचार की सुविधा प्रारंभ होगी। इसके लिए करीब 700 करोड़ रुपये से मेडिकल कालेज में अस्पताल सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए मप्र सरकार ने अभी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दी है।
निरीक्षण करने आएगी एनएमसी टीम – जानकारी के अनुसार सिवनी, नीमच और मंदसौर में इसी सत्र से मेडिकल कालेज प्रारंभ करने सरकार ने एनएमसी को आवेदन भेज दिया है। एनएमसी की टीम कभी भी कालेजों का निरीक्षण करने पहुंच सकती है। सिवनी, नीमच, मंदसौर, सिंगरौली, श्योपुर और सतना के लिए फैकल्टी (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर) के 445 पदों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इनमें 160 पद मिले हैं। इनके पदस्थापना आदेश जारी होने के साथ ही ज्वाइनिंग की प्रक्रिया भोपाल स्तर से प्रारंभ होने वाली है। बचे पदों के लिए 15 दिन बाद फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
इस मामले में डीन मेडिकल कालेज सिवनी परवेज अहमद सिद्दिकी ने बताया कि मेडिकल कालेज में प्रथम वर्ष एमबीबीएस के विद्यार्थियों को तीन विषय पढ़ाए जाएंगे। फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया भोपाल से हो रही है, संभवत: कल से ज्वाइनिंग की कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। एमबीबीएस की कक्षाएं प्रारंभ करने में किसी तरह की समस्याएं सामने नहीं आएगी। आवश्यक उपकरण आर्डर दिया जा चुका है, भोपाल से खरीदी के बाद जल्द ही कालेज में सप्लाई शुरू हो जाएगी। मेडिकल कालेज की स्थापना से सिवनी जिले को दूरगामी फायदा मिलेगा।
इनका कहना है – मेडिकल कालेज के प्रथम फेज से जुड़े सभी निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं। कालेज भवन में लिए आवश्यक फर्नीचर व अन्य सामग्री भी पहुंच गई है। कुछ फर्नीचर आना बाकी है, जिसकी सप्लाई जल्द हो जाएगी। डीडी उपाध्याय, एसडीओ पीआईयू सिवनी।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.