नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी जन्मदिन पर मरीजों के मध्य किया फल वितरित
सी एन आई न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा-नेवरा। नगरपालिका परिषद तिल्दा-नेवरा के उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के जन्म दिवस हास्पीटलो में मरीजों के मध्य फल वितरण एवं भंडारा का ब्यवस्था कर भूखे को भोजन करा कर हर्ष पूर्वक मनाया गया । गौरतलब हो कि नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी जो धार्मिक , सामाजिक गतिविधियों के अलावा नगर विकास में अपना योगदान देते आये है । चाहे नगर स्वच्छता का मामला हो या फिर जररूत मंद लोगों को सहयोग को लेकर हमेशा से विकास सुखवानी अग्रणी रहा है । विकास सुखवानी की मृदुभाषी चरित्र ,मिलनुसार ब्यवहार के चलते नगर में खासा पैठ है । विकास सुखवानी को हालांकि भाजपा समर्थित माना जाता है लेकिन जहां क्षेत्र विकास की मुद्दा आती है ,तो वह निष्पक्ष आचरण पर बल देता है। नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के जन्म दिन पर हितैषियों ने बधाई दिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.