प्राथमिक शाला चनाट में समर कैंप मे बच्चों ने खिलौना निर्माण,टेडी बनाना सीखा
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
पी. एम. श्री प्राथमिक शाला चनाट मे बच्चो का दिनांक 10 मई से अनवरत विभिन्न विधाओं -स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले आर्ट, लेखन कौशल, नृत्य, संगीत मिट्टी के खिलौने, पेपर आर्ट आदि विधाओं को लेकर समर कैंप संचालित है, जिसमे उक्त सभी विधाओं के लिए प्रशिक्षक रखा गया है, जिसके तहत आज अठारहवे दिन मे बच्चे बेलवेट कपड़े, रुई, मोती आदि की सहायता से टेडी चूजा आदि बनाने मे माहिर हो रहे हैँ।
प्रधान पाठक नीलाम्बर नायक ने प्रशिक्षक पिरीतराम कश्यप, उद्धव नायक, करुणा, किरण, तिलक सहित पदस्थ शिक्षिका प्रभा जगत का परस्पर सहयोग एवं दोनों रसोइया एवं स्वीपर नरेश यादव के सेवाभाव के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं निर्धारित तिथि तक समर कैंप को सफल बनाने हेतु अपील किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.