लाखागढ़ में पेयजल व निस्तारी जल की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी ।
जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्वीकृत पानी टंकी , पाइप लाइन विस्तार आधा अधूरा ।
पिथौरा / विकासखंड अंतर्गत ग्राम लाखागढ़ में ग्रामवासी विगत वर्षों से पेयजल व निस्तारी जल की समस्या से जूझ रहे हैं ऐसा नहीं कि यहाँ शासन योजनाओं के अंतर्गत पेयजल व निस्तारी जल के लिये राशि स्वीकृत नही है ।
हर घर नल जल के तहत जल जीवन मिशन तहत लगभग 104.49 करोड़ पास हुये है । ठेकेदार गत वर्ष से पाईप लाइन बिझा कर छोड़ दिया है । गाँव में पानी टंकी का निर्माण भी हो गया है पर ठेकेदार की मनमानी व पीएचई विभाग की अनदेखी से कार्य अधूरा है । जिससे ग्रामवासी पेयजल , निस्तारी जल के लिये तरस रहें है । इन दिनों गर्मी के चलते समस्या और भी गहराता जा रहा है ।
ग्राम लाखागढ़ की आबादी लगभग 2000 हजार के पास है और यहाँ के ग्रामवासियों के लिये 2022 में जल जीवन मिशन तहत पानी टंकी , पाइप लाइन विस्तार के लिये 104.49 लाख रु. की स्वीकृत राशि शासन द्वारा की गई है । निर्माण कार्य 2022 से प्रारम्भ है और निर्माण कार्य प्रारंभ से 9 महीने बाद जनता को इसका लाभ लेना था पर अब तक इसके कार्य ठेकेदार द्वारा मनमानी के चलते सही ढंग से नही किया गया है । जिससे ग्रामवासियों तक पानी नही ठीक से नही पहुँच पा रहा है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया है कि स्थानीय पीएचई विभाग और ठेकेदार सहित निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मिली भगत कर जल जीवन मिशन के कार्य पर लापरवाही , मनमानी की है । जिससे ग्रामवासी पेयजल निस्तारी जल से वंचित है । ग्रामीणों ने शासन से मांग कर जल जीवन मिशन कार्य की जांच कर दोषी ठेकेदार अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाही की मांग कर रहे है ।
फ़ोटो



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.