चौकी दामापुर थाना कुंडा
दिनाक 28/06/24
अवैध रूप मवेशियों को पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक ठूस ठूसकर भरकर कत्लखाना ले जाने वाले आरोपी बेदू उर्फ बेद राम साहू पिता गजाधर साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम दाढ़ी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा गिरफ्तार हुआ
अपराधिक गतिविधियों पर चौकी दामापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
जिले के कप्तान डॉक्टर श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp विकास कुमार ,Asp श्री पुष्पेंद्र बघेल, Sdop श्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Si विमल लवानिया चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा
दिनाक 28/06/24 को सूचना मिल की एक व्यक्ति पिकअप वाहन क्रमांक CG 09 JC 3136 में अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूस ठूसकर भरकर कत्लखाना ले जा रहा है जिसकी तस्दीक हेतु रवाना हुए थे जहां पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति को ग्राम मौहामड़वा के लोगों द्वारा पिकअप वाहन एवं व्यक्ति को रोककर रखे थे जिसे मौके में ही देहाती नालसी पर से धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10,11, का अपराध पंजीकृत का विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी के कब्जे से मौके में ही वहां पिकअप क्रमांक cg09 JC 3631 एवं पिकअप में भरे गाय बछड़े को जब तक कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी बेदू उर्फ बेद राम साहू पिता गजाधर साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम दाढ़ी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा को गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है इस कार्यवाही में उप निरीक्षक विमल लवानिया , सऊनि निर्मल सिंह, प्र. आर बलदाऊ चंद्रवंशी, रघुनंदन चंद्रवंशी आर. सेवाकराम साहू , दिलीप लहरे, हेमंत चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.