जिला सिवनी मध्यप्रदेश
कलेक्टर-एसपी ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गैर कानूनी गतिविधियों लिप्त व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
सी एन आई न्यूज
सिवनी 29 जून 24/ कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता की अध्यक्षता में विकासखंडस्तरीय राजस्व, पुलिस अधिकारियों बैठक आयोजित हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन श्री हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनिता खंडायत, एसडीओपी एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा एवं थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित कर संवेदनशील प्रकरणों को निराकरण करने तथा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गलत गतिविधियों एवं आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त व्यक्तियों का चिन्हांकन कर संबंधित संबंधित व्यक्ति की जानकारी उस क्षेत्र के एसडीओपी एवं थाना प्रभारी के संज्ञान में लाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता ने अनुभागस्तरीय अधिकारियों को गौकशी संबंधी प्रकरणों की जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित रूप से घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का सत्यापन कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा उक्त क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गौकशी, अवैध गौ परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों एवं अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों का भी चिन्हांकन कर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र स्थित ढाबों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए एवं अवैध गतिविधियों में शामिल ढाबा संचालकों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र को सुदढ़ करने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोका जा सके।
कलेक्टर सुश्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.