Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, June 30, 2024

मड़ियानवाड़वी मे मनाया गया संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संकुल के प्रतिभाशाली बच्चे व शिक्षक हुए जिला शिक्षा अधिकारी से सम्मानित मड़ियानवाड़वी जैसा शैक्षणिक गुणवत्ता व सामंजस्यपूर्ण माहौल सभी जगह होना चाहिए -डीईओ.

 मड़ियानवाड़वी मे मनाया गया संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव



संकुल के प्रतिभाशाली बच्चे व शिक्षक हुए जिला शिक्षा अधिकारी से सम्मानित


मड़ियानवाड़वी जैसा शैक्षणिक गुणवत्ता व सामंजस्यपूर्ण माहौल सभी जगह होना चाहिए -डीईओ.


मोहला मानपुर :- शिक्षा विभाग विकास खंड मोहला अंतर्गत ग्राम मड़ियानवाड़वी मे 29.06.2024 शनिवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में संकुल के समस्त शिक्षकों सहित नव प्रवेशी बच्चों को भी आमंत्रित किया गया था। 




इस कार्यक्रम में शालाओं के नवप्रवेशी बच्चों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश प्रदान करते हुए तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

साथ ही संकुल के सभी शालाओं के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित बच्चों सहित उनके पालकों और शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देते हुए तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित माननीय एफ.आर.कोसरिया जी जिला शिक्षा अधिकारी,जिला मोहला मानपुर अं.चौंकी सभी की उमंगता, हौसला,एकरूपता,तथा सीएसी. बंशीलाल निषाद के संकुल प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की शैली से बहूँत ही प्रभावित हुए।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन व विभाग की अपेक्षानुसार यह बेहतर प्रवेश उत्सव है। शिक्षा मे सर्व गुंण सम्पन्नता लाना ही हम शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य है। सीएसी प्रतिवेदन के विभिन्न प्रतिवेदन अनुसार 2015 से अब तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में 93 बच्चों का चयन होना बहूँत बड़ी उपलब्धि है। 

जिला शिक्षा अधिकारी माननीय कोसरिया जी ने आगे अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति ही बेहतर शिक्षा के बारे मे सोंचता है। संकुल मे एक भी बच्चा ड्राप आऊट,अप्रवेशी व शाला त्यागी नहीं है इस बाबत मड़ियानवाड़वी संकुल बधाई के पात्र हैं।

ग्रामीणों के द्वारा हाईस्कूल हेतु शिक्षकों की माँग पर उन्होंने जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया है।

डीईओ सरजी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि मड़ियानवाड़वी संकुल जैसा शैक्षणिक गुणवत्ता व सामंजस्यपूर्ण माहौल सभी जगह होना चाहिए।

साथ ही पूर्व वर्ष में प्रा.शा.मड़ियानडीह के स्मार्ट क्लास की टी.वी.चोरी होने पर माननीय डीईओ कोसरिया जी एवं आशिष अजिताभ वर्मा जी द्वारा स्मार्ट टी.वी.प्रदान करने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय एफ.आर.कोसरिया जी,जिला शिक्षा अधिकारी, मोहला मानपुर अं.चौंकी, विशेष अतिथि के रूप में माननीय लगनूराम चंद्रवंशी जी,अध्यक्ष, जनपद पंचायत मोहला, डीईओ सहयोगी माननीय अजिताभ वर्मा,कुंदन लाल धुर्वे, सरपंच, ग्राम पंचायत मड़ियानवाड़वी, रतनूदास साहू, संकुल प्रभारी प्राचार्य, बंशीलाल निषाद, संकुल शैक्षिक समन्वयक मड़ियानवाड़वी, धनसिंह कुंजाम, चेतन निषाद, शीवराम सोनकलश, शंकूराम जाड़े, नारद उसेंडी, असरानी देशमुख,लक्ष्मण सोरी एवं संकुल के समस्त शिक्षकों सहित ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिकों की सौजन्य उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad