थाना -चिल्फी जिला कबीरधाम
अपराध क्र. 28/24,धारा 103(1)बी एन एस
पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को 24 घंटे के भीतर चिल्फी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
आरोपी इसके पूर्व अपने पहली पत्नी के हत्या के केस में 04 वर्ष जेल में रहा है निरुद्ध
गिरफ्तार आरोपी - अकलू बैगा पिता बुद्धू सिंह बैगा उम्र 44 वर्ष पता बाबा पथरा थाना बोड़ला
विवरण - घटना का विवरण इस प्रकार है की दिनांक 24.07.2024 को सूचना मिला की अकलू बैगा अपनी पत्नी समारीन बैगा की हत्या कर दिया है, जिसका कपड़ा मिला है किन्तु मृत शरीर नहीं मिला है, सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु चिल्फी पुलिस द्वारा ग्राम कबरीपथरा जाकर परिजनों के साथ शव का खोजबीन किया गया जो समारीन बैगा का मृत शरीर अकलू बैगा के बाड़ी के पास झोरी नाला में मिला. आसपास ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला कि दिन रविवार को रात्रि में अकलू बैगा एवं समरीन बैगा आपस में लड़ाई झगड़ा हो रहे थे और उसके अगले दिन से अकलू और समारीन कही दिखाई नहीं दे रहे थे,जिस पर जीरो में मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किये. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा. पु.से.), पुष्पेंद्र बघेल(रा.पु.से.)एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सतीश धुर्वे के मार्गदर्शन में चिल्फी पुलिस द्वारा फरार आरोपी का पता तलाश किया गया जो फरार आरोपी *अकलू बैगा पिता बुद्धू बैगा उम्र 44 वर्ष पता बावापथरा* को आज दिनांक 25.07.2024 को चिल्फी पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो बताया की रविवार की रात को महुवा पीने की बात पर आपस में लड़ाई झगड़ा हुए थे,जिस कारण गुस्से में आकर समारीना बैगा के सिर को पत्थर से मारकर हत्या करना बताया. जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया..
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर, स. उ नि. डोमार कवर, प्र. आर. गोकुल सोनकर, आर. पंकज यादव, जितेन्द्र चंद्रवंशी, आंसू तिवारी, सुनील मेरावी, मृतुन्जय पाली, अमित मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
𝘊𝘕𝘐 𝘕𝘌𝘞𝘚 कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.