रिपोर्ट,,,ओमकेश पांडेय के साथ असफ़ाक खान की रिपोर्ट
ग्राम साल्हेवारा जिला के,सी, जी, छत्तीसगढ़
वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा में जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मांशानुरुप आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री चन्द्रकान्त वर्मा के निर्देशन में विकासखंड छुईखदान के वनांचल ग्राम पंचायत बकरकट्टा मे जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
जनसमस्या निवारण शिविर में 253 आवेदन हुए प्राप्त मौके पर ही 36 आवेदनो का किया गया निराकरण
जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राष्ट्रपति महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 253 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 36 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागो संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी दी गई जिसमें आमजन लाभावित हुऎ
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह पूर्व विधायक कोमल जंघेल
कलेक्टर, एसपी, डीएफओ ,सहित आला अधिकारी उपस्थित थे
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आज राजस्व, पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, स्वास्थ्य, आयुष विभाग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जल संसाधन, बैंकर्स, आबकारी, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग , विद्युत, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। पुलिस अधिक्षक त्रिलोक बंसल, डीएफओ आलोक तिवारी, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, एसडीएम छुईखदान-गंडई रेणुका रात्रे, जिला पंचायत सभापति राजनंदगांव घम्मन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष छुईखदान नीना विनोद ताम्रकार, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष छुईखदान खम्हन ताम्रकार, निजाम मंडावी ,संतोष ठाकुर, ललित सोनी, आसमीर खान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.