दोहरे हत्या कांड का हुआ खतरनाक अंत
शातिर छोटा बेटा निकला. मां गायत्री गुप्ता और भाई निलेश गुप्ता का कातिल
जगदलपुर । दोहरे हत्या कांड का हुआ खतरनाक अंत शातिर छोटा बेटा 28 वर्षीय नितेश गुप्ता उर्फ गोलु निकला. मां गायत्री गुप्ता और भाई निलेश गुप्ता का कातिल जमीन को बेचने के लिए कर राहा था. घर पर जिद व्यापार में 1.50 लाख का हुआ था नुकसान... कल रात तकरीबन 02:30 बजे दिया घटना को अंजाम.प्रेम प्रसंग में महंगे उपहार देने का था.आदतन पैजामे के नाडे से भाई और मां का गला घोटा फिर तनाव से किया ताबड़तोड़ वार. सावो के सामने बैठकर सिगरेट पिया.इसके बाद खुदको ब्लेड से घायल कर बांध लिया और स्वयं पीड़ित होने का किया नाटक.घटना के बाद घर का सामान बिखेर कर डकैती दिखाने का किया प्रयास.
बस्तर पुलिस ने महज 12 घंटो के मामले का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा व आतरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग से किया खुलासा...
कोतवाली थाना अनुपमा चौक का मामला।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.