भूपेन्द्र सिन्हा
म्युजिक ग्रुप के स्वरांजलि कार्यक्रम में रफी लता मुकेश किशोर को दी गई श्रद्धांजलि।
गरियाबंद - म्यूजिक ग्रुप परिवार छुरा, हेल्पिंग हैंड ग्रुप एवं गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप गरियाबंद के तत्वाधान में मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि के रुप में स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित कर महान गायकों मो.रफी,लता,किशोर कुमार,और मुकेश को उनके गीत गाकर श्रद्धांजलि दी गई।म्यूजिक ग्रुप परिवार विगत चार वर्षो से यह आयोजन छुरा में करते आ रहे है,इस वर्ष यह आयोजन गरियाबंद के ऑक्शन हॉल में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री सुरेन्द्र सोनटेके जी उपाध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद मंचासीन रहे,अन्य अतिथि के रुप में डा आनंद गुप्ता जी, रामकरण त्रिवेदी जी,हरीश ठक्कर जी,यूसुफ नूरानी जी मंचासीन हुए सर्वप्रथम सभी अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया, उसके पश्चात मो. रफी,लता मंगेशकर,किशोर कुमार,मुकेश के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।अतिथियों का स्वागत विकास पारख के नेतृत्व में अंकित जैन,भीम निषाद, तरुण वर्मा,नेमीचंद यादव लक्की मेमन हेमंत विश्वकर्मा द्वारा किया गया,साथ ही आयोजन में शामिल होने आए रायपुर, दुर्ग,अभनपुर, राजिम,कोपरा,पांडुका, फिंगेश्वर,छुरा और गरियाबंद के फनकारों का स्वागत अभिनंदन कुमकुम अक्षत व पुष्प भेंटकर किया गया।
संस्थापक सदस्य रीझे यादव ने म्यूजिक ग्रुप परिवार के परिकल्पना और हेल्पिंग हैंड के उद्देश्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी स्वागत उद्बोधन में विकास पारख ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप एवं उसकी गतिविधियों की जानकारी साझा की, तदपश्चात मुख्य अतिथि सोनटेके ने कहा कि म्यूजिक ग्रुप की यह पहल सराहनीय है,भागमभाग की जिंदगी में आप लोग संगीत को जिंदा रखे हैं ये हमारे जिले के लिए गौरव की बात है,गीत संगीत का होना आवश्यक है अन्यथा जीवन नीरस हो जाता है। कार्यक्रम को हरीश ठक्कर और आनंद गुप्ता ने भी संबोधित किया, स्वरांजलि कार्यक्रम की शुरुआत दिनेश मरकाम ने कृष्ण भजन गाकर व कुंदन सोनी ने सुख के सब साथी गीत गाकर किया पश्चात क्रमशः रायपुर से आए सुबोध फ्रैकलीन राकेस दास उत्तम पवार हारमोनिका वादन, संतोष थापा, राजिम से आए संजय महाड़िक लिलेश्वर प्रसाद साहू कुंदन सोनी ओमप्रकाश साहू,अभनपुर से हेमंत विश्वकर्मा,दुर्ग से दीपक दीवान, फिंगेश्वर से धनंजय हरित छुरा से आनंद गुप्ता विनोद देवांगन, मंगलमूर्ति सोनी,इमरान अली, ऋषि साहू, सलीम मेमन, रुपेश शर्मा, दिनेश मरकाम, श्यामा नेताम रीझे यादव नारायण प्रसाद साहू, हुमन सिन्हा नेमीचंद यादव छगन देवांगन, गरियाबंद से हरीश ठक्कर दुर्गेश तिवारी हरिश्चंद्र साहू युगल किशोर शर्मा, अंकित जैन और आशीष ठक्कर ने रफी मुकेश किशोर लता के गाने गाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए,फारेस्ट विभाग के राजेंद्र साहू ने श्यामा नेताम के साथ युगल प्रस्तुति से शमा बांधा कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू समय और मोहनी गोस्वामी ने किया, विकास पारख ने आभार प्रकट किया, सुबोध फ्रैकलीन द्वारा विशेष सहयोग के लिए भेंट उपहार दिया गया, कार्यक्रम में तरुण वर्मा, चितरंजन चंद्राकर भोजराज साहू हरमेश चावड़ा घनश्याम सरवैया तरुण यादव भावेश सिन्हा अरविन्द खिलोसिया दीपक सरवैया अनूप महाड़िक रजत महतो प्रकाश सरवैया अमित ठक्कर भावना बेन ठक्कर जेसल ठक्कर मनोज कंवर,फारेस्ट विभाग से देवेन्द्र तिवारी एस एन वर्मा हरिअर्जून यादव मुरली सिन्हा सहित नगर के गणमान्य नागरिक व संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.