डोन्टू नाले में बाढ़ से बहा सड़क,दशकों से व्याप्त समस्या का नही हुआ कोई समाधान, जर्जर मार्ग पर चलना हुआ खतरनाक
रंजीत बंजारे CNI न्यूज़ बेमेतरा:- जिले के साजा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगलेड़ी में दशकों से बरसात के सीजन में डोन्टू नाले में बाढ़ से सड़क एवं पुल की समस्या बनी हुई थी, जो नाले पर नए पुल व सड़क निर्माण के बाद अभी भी यथावत समस्या बरकरार है। फ़िलहाल देखा जाए तो बगलेड़ी गाँव के ग्रामवासियों के लिए बना PMGSY की सड़क एवं नाले पर बने मंडी बोर्ड का पुल पहली ही बारिश में धूल कर जर्जर हो गया है। दरअसल विगत दिनों क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण बगलेड़ी का यह पुल नाले के ओवरफ्लो पानी मे पूरी तरह डूब गया था।
जो अब जलस्तर कम होने पर सड़क एवं पुल का एप्रोच रोड पूरी तरह उखड़कर खराब हो गया है जहाँ पर से गुजरना फिलहाल काफी खतरनाक हो गया है। बताया जा रहा है कि बगलेड़ी समीप का यह पुल छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड रायपुर के दुर्ग-बेमेतरा सम्भाग के देखरेख में बनाया गया है। वही ग्राम बगलेड़ी की सड़क को पीएमजीएसवाई संभाग बेमेतरा द्वारा निर्माण किया गया है। किन्तु दोनों कार्यो को निर्माण के महज सालभर भी नही हुए है और पहली बारिश की बौछार एवं पानी के ओवरफ्लो के कारण सड़क परत-दर-परत उखड़कर जर्जर हो चुका है। वही मंडी बोर्ड के पुल पर बने एप्रोच रोड में बड़े-बडे गड्ढे हो गए है जो कि राहगीरों व मुसाफिरों के लिए सड़क व पुल से गुजरना काफी परेशानी भरा साबित हो रहा है। इस सम्बंध में जिला एवं विकासखण्ड प्रशासन को तत्काल एक्शन लेकर पुल, एप्रोच रोड एवं सड़क के जिम्मेदार ठेकेदार एवं विभागीय अफसरों पर एक्शन लेकर कार्यवाही की जरूरत है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.