रंजीत बंजारे CNI न्यूज़ बेमेतरा :- कहते हैं कि सावन के महीने में महीने में नाग देवता के दर्शन करना शुभ माना जाता है मगर वही आज नाग देवता के दर्शन करते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया और नाग देवता को पकड़ने के लिए लोंग बुलाने पड़े
दरअसल हम बात कर रहे हैं।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जहां पर आज स्कूल समय में नाग देवता का दर्शन हुआ वह भी एक दो नहीं पूरे 3 - 3 नाग स्कूल परिषद में घूमते नजर आए , स्कूल के क्लास रूम में बच्चों के जाने से पहले ही नाग देवता का डेरा था जिसे देखकर बच्चों में अफरा तफरी का माहौल हो गया तो वहीं शिक्षकों में भी दहशत देखने को मिला ।
स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्थानीय युवक मनीष पाटिल को बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने एक-एक करके तीनों सांपों को पड़कर इस स्कूल से बाहर किया जिसके बाद ही स्कूली बच्चों और स्टॉप ने राहत की सांस ली ।
अब मामले में देखा गया कि नाग देवता अगर मंदिर में हो तो पूजे जाते हैं वहीं स्कूल पहुंचने पर उसे डंडे दिखाकर डराया गया और वहां से भगा दिया गया ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.