रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिक्षा सप्ताह संपन्न हुआ प्राथमिक शाला तिलकडीह में
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.... शिक्षा नीति 2020 की सफल क्रियान्वयन की 4 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर इस पूरे देश भर में शिक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।जन समुदाय को विद्यालय से जोड़कर शैक्षणिक गुणवत्ता स्तर में सुधार हेतु विभिन्न सांस्कृतिक ,साहित्यिक,कलात्मक शैक्षणिक गतिविधियां स्कूलों में आयोजित की जा रही है।शासकीय प्राथमिक शाला तिलकडीह भी इन कार्यक्रमों की आयोजन में पीछे नहीं रहे। 22 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाली साप्ताहिक कार्यक्रम का प्रति दिवस अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की गई।
22 जुलाई को" TLM दिवस" के रूप में शाला प्रबंधन समिति, समुदाय एवं शिक्षक विद्यार्थी की सभा गीता से निर्मित कक्षा एवं स्तर अनुरूप टी एल एम , मुखौटे, छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित औजार, आभूषण, वाद्य यंत्र आदि का निर्माण एंव प्रदर्शनी आयोजित किया गया। 23/7/24 को FLN दिवस के रूप में खिलौना निर्माण कर खिलौना कॉर्नर का ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रामप्रसाद पोर्ते के कर कमलों से शुभारंभ किया गया।विभिन्न खिलौनों को देख बच्चों के चेहरों पर मुस्कराहट आ गई।
24/7/24 को खेल दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ योग प्राणायाम व्यायाम कर कर स्वास्थ्य पर बातें बताई गई। स्थानीय माता एवं जन समुदाय के बीच स्थानीय खेल जैसे फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, कोसम पार के खेल का आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। 25/7/24 को "सांस्कृतिक दिवस" के उपलक्ष में विद्यालय में अलग ही आकर्षण एवं रौनक छाया रहा।महिला जागृति स्वच्छता समूह की ओर से सुआ गीत,जस गीत ,भोजली गीत,ने वातावरण को भक्तिमय में बना दिया ।स्थानीय लोक कलाकार के द्वारा स्थानीय भाषा में लोक गायन व विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति पूर्ण नृत्य नाटक प्रस्तुत कर माहौल को रस में बना दिया। 26/7/24 को डिजिटल कौशल बाल दिवस के रूप में मनाते हुए समसामयिक परिदृश्य को ध्यान में रखकर कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रोजेक्टर एवं मोबाइल के माध्यम से बच्चों को डिजिटल जानकारी दी गई ।गूगल पर फोन पे,एवं गूगल डाक,गूगल मैप आदि सिखाया गया।
स्मार्ट क्लास में बच्चे कंप्यूटर चलाते हुए नजर आए। साथ ही
कारगिल दिवस" विजय दिवस" के रूप में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए घर-घर दीपक जलाए गए एवं विजय जुलूस निकाला गया। 27/7/24 को मिशन लाइफ एवं इको क्लब दिवस के रूप में मनाते हुए पर्यावरण का हमारे जीवन में महत्व समझाने" एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा 35 फलदार वृक्ष लगाया गया।शैक्षिक समन्वयक पोड़ी सुखदेव पांडे ने कार्यक्रम में आकर गरिमा ही बढ़ा दी उनके द्वारा बाल सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण करवाया गया।पांडे जी ने शारीरिक स्वच्छता पर अपना संदेश भी दिया, एवं बच्चों की स्वच्छता के लिए सराहना भी की।इस अवसर पर शाला में औषधीय पौधों का रोपण किया गया एवं जल संरक्षण, जल की उपयोगिता, नल- जल एवं गंदे पानी की किचन गार्डन में उपयोग, मौसमी रोगों से बचाने के उपाय भी बताए गए।
शिक्षा सप्ताह के अंत में 28/7/24 को सामुदायिक भागीदारी दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम में समुदाय से आमंत्रित बड़े बुजुर्गों , शाला प्रबंधन समिति के सदस्य महिलाएं, खेती- किसानी की व्यस्तता के बावजूद भी कार्यक्रम में भारी मात्रा में शामिल हुए।हमारी सरकारी स्कूल की योजनाओं और उससे बच्चों को होने वाले लाभ पर विस्तृत चर्चा की गई।बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्य के प्राप्ति के लिए समुदाय का सहयोग, प्रधानमंत्री पोषण आहार के अंतर्गत बच्चों को उचित पोषण आहार प्रदान करने के लिए" न्योता भोजन" पर विशेष चर्चा की गई।बच्चों को दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले कार्य कौशल एवं अनुभव आधारित शिक्षा के लिए शैक्षणिक भ्रमण जैसे है रही बाजार बैंक ले जाने हेतु अनुमति तथा मार्गदर्शन लिया गया।प्रत्येक वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाली प्राथमिक शाला तिलकडीह के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनकी तैयारी हेतु रणनीति व सहयोग हेतु समुदाय से अपील की गई।शिक्षा सप्ताह का यह कार्यक्रम पूरे जोर-शोर से प्राथमिक शाला तिलकडीह में आंचल में आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.