राजनांदगांव
भोथीपारकला स्कूल में शिक्षा सप्ताह में विविध कार्यक्रम आयोजित
राजनांदगांव।शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 जुलाई से 28 जुलाई तक उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला भोथीपारकला में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। सात दिवस बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पाठ्यक्रम के साथ ही विभिन्न पाठ्य सहगामी गतिविधियां के आयोजन में बच्चे उत्साहपूर्वक भाग लिए।इस कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता भी देखने को मिली। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य, बच्चों के पालक वर्ग, अंगना म शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ी बच्चों की माताएं, लोक कलाकार एवं जन प्रतिनिधियों का बढ़िया सहयोग मिला। बच्चों और स्थानीय लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समापन दिवस के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् जीवन लाल साहू थे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक छगन दास साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहित राम साहू, चेतन दास साहू,ओम दास साहू, अनिल राय,चम्पा साहू, लीला ठाकुर, कोमिन ठाकुर,भारती यादव,शांता बाई साहू की उपस्थिति रही। संस्था के प्रधान पाठक गजाधर साहू ने सात दिवस का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ओमप्रकाश साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रधान पाठक गजाधर साहू, शिक्षक ओमप्रकाश साहू, शिक्षिका योगेश्वरी रावटे, संगीता साहू,ललती साहू, रोमिल भंडारी का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.