एसईसीएल अधिकारी के शव निकालने में एसडीआरएफ टीम को मिली कामयाबी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा - एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में खदान के निरीक्षण के दौरान पानी के तेज बहाव में बहे डिप्टी मैनेजर जितेंद्र नागरकर का शव को लगभग सोलह घंटे की लगातार रेस्क्यू के बाद आखिरकार एसडीआरएफ बिलासपुर की टीम ने बरामद करने में सफलता हासिल कर ही लिया। करीब सोलह घंटे तक चले रेस्क्यु ऑपरेशन के बाद उनकी लाश मलबे में दबी हुई मिली। इसके पहले दिन शाम को खदान के निरीक्षण के दौरान जितेंद्र सहित पांच अधिकारी पानी के सैलाब में बह गये थे , जिनमें से चार ने तो खुद को बचा लिया लेकिन जितेंद्र पैर फिसलने के कारण पानी के साथ बह गये और उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि नागरकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के निवासी थे और वेस्टर्न कोलफील्ड्स से तबादले के बाद कुसमुंडा परियोजना के लिये आये थे। कुसमुंडा खदान की गोदावरी कंपनी में ये हादसा हुआ है , जहां लगातार तीन घंटे तक लगातार बारिश होने पर खदान में जलभराव की स्थिति को देखने के लिये जितेंद्र नागरकर अपने चार साथियों के साथ निरीक्षण पर निकले थे। लगातार बारिश के चलते खदान में जलभराव की स्थिति देखने के लिये पांच अधिकारी नीचे उतरे थे , इसी दौरान अचानक आये पानी के तेज बहाव में सभी अधिकारी बह गये। इनमें से चार ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई और जितेन्द्र तेज बहाव में बह गया। कुछ घंटे इंतजार करने के बाद उन्होंने वहां से निकलने की सोची और इसी प्रयास में चार लोगों ने किसी तरह से तैरकर अपनी जान बचाई और जितेन्द्र तेज बहाव में बह गया। अन्य अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल एसईसीएल प्रबंधन को दी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम बिलासपुर को भी इसकी सूचना दी गई। वहां से संचालक अग्नि शामक आपातकालीन तथा एसडीआरएफ परसदा बिलासपुर प्रभारी सुरेश कुमार ठाकुर ने एसडीआरएफ टीम के जवानों को तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये घटनास्थल रवाना किया , जहां डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट पीलाबाबू सिदार के नेतृत्व में रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत दूसरे दिन सुबह जितेंद्र नागरकर का शव रेस्क्यू टीम को मिला। एसईसीएल अधिकारी की मौत से पूरे प्रबंधन में हड़कंप मच गया है , सुरक्षा में चूक हादसे की वजह मानी जा रही है। वहीं इस दु:खद हादसे के बाद एसईसीएल क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
इन जवानों की भूमिका रही सराहनीय -
एसईसीएल अधिकारी के शव को रेस्क्यू आपरेशन के दौरान बरामद करने में एसडीआरएफ टीम बिलासपुर के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस रेस्क्यू आपरेशन में मेजर ध्रुव कुमार साहू टीम प्रभारी , लीलाधर राठौर , सुशील ध्रुव , व्यास नारायण कंवर , दीपक तिवारी , धनेश्वर सिदार , रेखचंद लहरे और वाहन चालक जनक राम पटेल का सराहनीय योगदान रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.