Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, July 29, 2024

आशा कार्यकर्ता से 70 हजार ठगी के मामले में बीपीएम को बचाने उच्च अधिकारी सक्रीय जिला कलेक्टर को तीन बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई प्रमाणित साक्ष्यों के बाद भी पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय सीएमएचओ की जांच कार्यवाही भी सवाल के घेरे में

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

आशा कार्यकर्ता से 70 हजार ठगी के मामले में बीपीएम को बचाने उच्च अधिकारी सक्रीय




 जिला कलेक्टर को तीन बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

 प्रमाणित साक्ष्यों के बाद भी पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय

 सीएमएचओ की जांच कार्यवाही भी सवाल के घेरे में 

 सी एन आई न्यूज सिवनी छपारा स्वास्थ्य केंद्र में जन्म से स्थानीय  निवासी योगेंद्र सेन जो स्वास्थ्य विभाग में 15 वर्षों से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के पद पर आसीन है उक्त बीपीएम पर पूर्व में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगा चुके हैं




 और बीते माह एक गरीब आशा कार्यकर्ता जनकपुरी डहेरिया  ने दर्जनों ऑडियो रिकॉर्डिंग के  सहित बीपीएम द्वारा 70 हजार रुपए ठगने की शिकायत जिला कलेक्टर को किया है आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर सीएमएचओ द्वारा चार सदस्यीय डॉक्टर की टीम से जांच भी करवाई जा चुकी है लेकिन आज दिनांक तक बीपीएम पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है

 31 मई  को जिला कलेक्टर को की गई थी शिकायत

 पीड़िता आशा कार्यकर्ता ने 31 मई  को जिला कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल को एक लिखित आवेदन एवं दर्जनों ऑडियो रिकॉर्डिंग की सीडी सहित बीपीएम के द्वारा 70 हजार  रुपए नौकरी से निकालने व बचाने की धमकी के माध्यम से वसूलने की  प्रमाणित शिकायत प्रस्तुत की गई थी शिकायत के एक माह बाद 1 जून को सीएमएचओ श्री जयपाल सिंह ठाकुर द्वारा चार सदस्यीय डॉक्टर की जांच टीम से जांच करवाई जा चुकी है लेकिन जांच के पश्चात आज दिनांक तक कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया जिसके चलते सीएमएचओ पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं कि उनके द्वारा 70 हजार रूपये   ठगने के आरोपी बीपीएम को बचाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं

 नवागत कलेक्टर श्री संस्कृति जैन को भी की गई शिकायत

 जब पीड़िता द्वारा पूर्व में प्रस्तुत प्रमाणित साक्ष्य सहित शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पीड़िता ने पुनः  जनसुनवाई और और नवागत कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर दोबारा साक्ष्य सहित शिकायत प्रस्तुत किया है लेकिन पीड़िता की शिकायत पर 15 दिवस बीत जाने के बाद भी बीपीएम पर लगे आरोपों की सत्यता की जांच नहीं कराया जाना भी सवाल को जन्म देता है

 सीएमएचओ ,डीपीएम, डीसीएम को भी मैनेज करना पड़ता है-- बीपीएम

 बीपीएम योगेंद्र सेन ने पीड़िता से 70 हजार  रुपए कैसे वसूले हैं किस तरह प्रताड़ित किया गया है और किस आधार पर नौकरी से निकालने की धमकी व बचाने के नाम पर 70 हजार की ठगी की गई है किन-किन उच्च अधिकारियों जिसमें सीएमएचओ, डीसीएम, डीपीएम जिला के उच्च अधिकारियों को मैनेज  करना पड़ता है यह सब ऑडियो रिकॉर्डिंग में है इन सब साक्ष्यो के साथ आशा कार्यकर्ता ने दर्जन ऑडियो रिकॉर्डिंग सहित जिला कलेक्टर को 03 बार शिकायत प्रस्तुत कर चुकी हैं लेकिन पीड़िता की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया ऐसा प्रतीत होता है कि जिला में बैठे अधिकारी भी बीपीएम द्वारा लिए गए 70 हजार  के लेनदेन में शामिल है शायद इसलिए बीपीएम पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं अब देखना यह है कि वर्तमान  जिला कलेक्टर श्री संस्कृति जैन द्वारा प्राप्त शिकायत पर और प्रस्तुत साक्ष्य पर क्या कार्यवाही की जाती है और पीड़िता द्वारा प्रस्तुत ऑडियो रिकॉर्डिंग पर किस तरह से उच्च अधिकारी पर्दा डालते हैं

जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad