मादक पदार्थ को ड्रम में छिपाकर मध्य प्रदेश ले जा रहा था आरोपी
आरोपी के कब्जे से 30 किलो 240 ग्राम गांजा कीमती लगभग 4,50,000 रूपये, 01 मोटर सायकल, 01 मोबाईल एवं नगदी को जप्त।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम संदिग्ध वाहन साईन मोटर सायकल क्रमांक MP 41 ZE 8624 को ग्राम सुवरमाल के पास रोका गया है। जिसमे दो प्लास्टिक नीले रंग का ड्रम रखा हुआ था। ड्रम को उतरवा कर चेक किया तो उसमेें मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में आरोपी वाहन चालक मुकेश बंजारा पिता उमराव बंजारा उम्र 39 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 वननगर वीरपुर थाना सिहोर जिला सिहोर म0प्र0 से पूछताछ करने पर ग्राम बालुगुडा उडिसा को अवैध मादक पदार्थ गांजा से खरीदकर मध्य प्रदेश बिक्री करने हेतु ले जाना बताया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 किलो 240 ग्राम पादक पदार्थ गांजा कीमती 4,50,000 रूपयें, एक मोटर सायकल साईन क्रमांक MP 41 ZE 8624 कीमती 80,000 रूपयें, एक नग मोबाईल फोन कीमती 1500 रूपयें, नगदी 700 रूपयें जुमला किमती 532200 रूपयें को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोमाखान 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.