श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ धर्मजयगढ़ मैं एक पेड़ मां के नाम किया गया वृक्षारोपण , वृक्षारोपण मैं शामिल हुए वनमंडला अधिकारी अभिषेक जोगावत ।
धरमजयगढ़ न्यूज़--धर्मजयगढ़ के पीपरमार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ,स्वामी आत्मानंद विद्यालय, एसडीएम कार्यालय, सहित पत्रकार भवन स्थल पर वनमंडलाअधिकारी अभिषेक जोगावत की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर समूचे भारत मे यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन पर इसे और भी आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने,धरती का तापमान कम करने,भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण मै महत्पूर्ण योगदान करने मैं समर्थ होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम "मन की बात" के 111 वें एपिसोड में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी। प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.