बाईक सवार अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से युवक की दर्दनाक मौत।
छुरिया - 29 जुलाई शाम को करीबन 5.30 बजे नेशनल हाईवे चाबुकनाला और बागनदी के बीच बाईक सवार अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। मौके में ही प्रहलाद खुशराम ,पिता जोहनलाल खुशराम उम्र 30 वर्ष ग्राम गौंटिया टोला की मौत हो गई।
हादसे की खबर सुनते ही पुरा क्षेत्र में मातम छा गया । युवक की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण शोक में डुब गए हैं।छुरिया मरचूरी मे पोस्ट मडम के लिए भेज दिया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.