कटघोरा, कोरबा : बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर को बचाने " तेल आंदोलन जारी... लेकिन पाली बीएमओ के लिए आंदोलन क्यों नहीं
कोरबा कटघोरा /छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन संघ कोरबा के लेटर पैड से चार सूत्र अभियान को लेकर आंदोलन का घोषणा किया गया है।
जिसमें पहला दिवस 29/7/2024 को काली पट्टी लगाकर समस्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा कार्य संपादित किया जाएगा। दूसरा दिन दिनांक 01/08/2024 को एकदिवसीय सामूहिक अवकाश, दिनांक 2/8/2024 जिला मुख्यालय में सामूहिक धरना प्रदर्शन, दिनांक 5/8/2024 को अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। सबसे बड़ा सवाल पाली के खंड स्वास्थ्य अधिकारी को भी हटाया गया है…? लेकिन उसके लिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन कोई आंदोलन नहीं कर रहा है। न ही कोई कर्मचारी अधिकारी उनके साथ खड़ा है। मतलब एक जिले में दो-दो खंड स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया गया है लेकिन कटघोरा खंड स्वास्थ्य अधिकारी के लिए इतना उग्र आंदोलन क्यों…? यहां यह बताना लाजिमी होगा कि कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक के दौरान जिला के स्वास्थ्य अधिकारी व जिला कलेक्टर साहब को अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग पुरुष एमपीडब्ल्यू सुंदर पटेल जैसे लोग कर रहे थे। जो ड्यटी कम करता है स्वयं का मेडिकल में ज्यादा बैठता है।
CNI न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.