जिला सिवनी मध्यप्रदेश
पंचायत जनप्रतिनिधि से परेशान जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण जांच कर कार्यवाही की मांग...
सी एन आई न्यूज सिवनी/ धनौरा
जनपद धनौरा की ग्राम पंचायत थांवरी के ग्राम वासी पहुंचे कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई में शिकायत की पंचायत के सरपंच/सचिव/रोजगार सहायक द्वारा योजनाओं के अन्तर्गत विकास कार्य में लापरवाही कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास,तालाब, कुंआ, स्टाप डेम, पशु सेड, शमशान भूमि नाला साफ सफाई जैसे वास्तविक में नहीं कराया गया है पर इनके नाम से फर्जी बिल बाऊचर लगाकर राशि का अहरण किया जा रहा है सम्पन्न लोगों के नाम से फर्जी हाजिरी भरकर राशि भी अहरण करी जा रही
सभी कार्य एवं राशि की जांच करने की मांग की है। और रोजगार सहायक की चल अचल संपत्ति की थांवरी के ग्राम वासी जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.