जिला सिवनी मध्यप्रदेश
उपस्वास्थ केन्द्र उचित स्थान पर बने, ग्राम वासी पहुंचे जनसुनवाई...
सी एन आई न्यूज सिवनी /छपारा
जनपद पंचायत छपारा के ग्राम पंचायत पहाड़ी के टोला निवासी एकत्र होकर लगभग 60 महिला पुरुष मिलकर पहुंचे सिवनी कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई में दिया आवेदन,आवेदन पर उल्लेख में ग्राम वासियों के लिए बनने वाला उपस्वास्थ केन्द्र गलत जगह का चयन कर बन रहा है वह असुविधा अनुसार जंगल में बन रहा है ग्राम वासी चाहते कि सभी ग्राम को जोड़कर सेंटर बनना चहिये जिससे आमजनता की स्वास्थ्य सेवा जल्द मिल जायेगी, जंगल में स्वास्थ्य सेवा ओर पहूंचने में देरी होगी ग्राम वासी चाहते कि उपस्वास्थ केन्द्र पहाड़ी ग्राम के टोला में बने जिससे सभी को सुविधा होगी, कलेक्टर महोदय से निवेदन कर टोला में बनने की मांग की गई है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.