विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से मिली जमानत
सी एन आई न्यूज़ से लक्ष्मी नारायण की रिपोर्ट
भिलाई / बिलासपुर। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर के सीजेएम मनीष कुमार दुबे की कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि 10 साल पहले उन्होंने बिलासपुर के अटल बिहारी यूनिवर्सिटी में छात्रों के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ घेराव किया था। इस दौरान उन पर बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया था। कोर्ट ने देवेंद्र यादव को प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी है।
बता दें कि बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 10 साल पहले धारा 147, 427 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया था।
इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, अमितेश राय, प्रकाशमणि वैष्णव, रंजीत सिंह, सोहेल खालिक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इस मामले में स्थाई वारंट पर भी जवाब देने के लिए वे कोर्ट नहीं पहुंच रहे थे। फ़िलहाल कोर्ट ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.