पीएम सूर्यघर योजना से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाएं, 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र, आगे भी कर्मियों की कमी नहीं होने देगें:मुख्यमंत्री ।
सी एन आइ न्यूज पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर-छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चयनित कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने विद्युत कर्मियों को 12 हजार रूपये तक बोनस/एक्सग्रेसिया दीपावली के पूर्व देने की घोषणा की। साथ ही ‘मेरा घर-पीएम सूर्यघर‘ जनजागरण अभियान की शुरूआत की । प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में वर्ष 2027 तक 5 लाख घरों में रूफटाप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का यह त्यौहार रोशनी का त्यौहार है, रोशनी बांटने का त्यौहार है, और विद्युत कर्मियों से बढ़कर भला ‘‘रोशनी बांटने वाला’’ कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि दीपावली के समय आप लोगों का काम बहुत बढ़ जाता है, लेकिन आपने हर ऐसे अवसर पर बहुत सुंदर तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। इस बार भी मुझे आपसे यही आशा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत के आव्हान के अनुरूप हमने भी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें राज्य की अधोसंरचना को मजबूत करते हुए एक सुदृढ़ अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। आने वाले दिनों में राज्य के कृषि और उद्योग के क्षेत्रों में तेज प्रगति होगी। ऐसे में हमें और भी अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पांवर कंपनी में कैशलेस स्वास्थ्य योजना लागू की गई, वह सराहनीय है, इसके लिए उन्होंने के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव को बधाई दी ।विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, रोहित साहू उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद,छगविनियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा,पांवर कंपनी के प्रबंध निदेशकगण एस के कटियार, राजेश कुमार शुक्ला तथा भीम सिंह कंवर उपस्थित रहे ।आभार प्रदर्शन प्रबंधनिदेशक राजेश कुमार शुक्ला ने किया ।मंच संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र ने किया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.