CNI अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2024-25 (विशेष अभियान 4.0) एवं खादी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
अहमदाबाद, 24.10.2024:- राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग, अहमदाबाद द्वारा आज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अहमदाबाद में स्वच्छ भारत अभियान 2024-25 (विशेष अभियान 4.0) एवं खादी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अहमदाबाद के प्राचार्य श्री रविन्द्र कुमार दीक्षित एवं राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग, अहमदाबाद के राज्य निदेशक श्री संजय हेडाऊ, सहायक निदेशक श्री के.एन. मीना, सहायक निदेशक श्री अशोक कुमार गौत्तम, वरिष्ठ कार्यकारी श्री एम.एन. रेडडी अश्वत एवं आयोग तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
त्त्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन तथा क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने रूचि दिखाते हुए बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में सफल रहे बच्चों को आयोग द्वारा प्रमाण पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोग द्वारा विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करने के साथ ही साफ सफाई का कार्य किया गया।
खादी महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोग के निदेशक महोदय श्री संजय हेडाऊ ने खादी एवं चरखे के बारे विद्यालय के बच्चों एवं कर्मचारियों को जानकारी देने के साथ ही स्वच्छता की आवश्यकता के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर आयोग सहायक निदेशक श्री अशोक कुमार गौत्तम ने चरखे पर सूत कातकर जीवंत प्रदर्शन कर विद्यालय के बच्चों एवं कर्मचारियों को चरखा एवं खादी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री मंगल मुखी,श्री दिनेश चौधरी,श्री राजेश कुमावत,श्री दिनेश मकवाना,श्री प्रकाश मेघवाल एवम दीक्षित रावत का महत्वपूर्ण योगदान सराहनीय रहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.