उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय एवं ग्राम पंचायत पठियापाली मे की गई साफ सफाई
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
____________________
बसना अनुविभागीय अधिकारी रविराज ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में उद्यानिकी विभाग बसना के द्वारा
उद्यान कार्यालय परिसर एवं ग्राम पठियापाली मे राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी व भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई।
राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की जयंती के अवसर पर सफाई अभियान मे सभी अधिकारी कर्मचारी एवं विभाग से जुड़े अनेक कृषकों ने हिस्सा लिया ।
इस पुण्यदायी दिवस पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर बसना,उद्यानिकी कार्यालय परिसर पठियापाली बसना,राजीव गाँधी सेवा केन्द्र परिसर पठियापाली मे स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
02अक्टूबर के ऐतिहासिक दिवस पर स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालयों में एक घंटा श्रमदान करने के आदेशानुसार साफ-सफाई किया गया।
इस दौरान उद्यानिकी विभाग विस्तार अधिकारी उपेन्द नाग ने
बताया कि, स्वच्छ भारत दिवस भारत वर्ष के सभी विभाग व कार्यालयों के लिए बहुत अच्छी पहल है। इससे सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने अपने कार्यालयों को साफ सफाई करने की प्रेरणा मिलेगी
। जिस प्रकार से प्रति दिन हम शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए योग प्राणायाम करते हैं, ठीक उसी प्रकार यदि हम अपने डेली रूटिन मे भी स्वच्छता को लेकर संजीदा रहेंगे तो भारत वर्ष मे स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.