बसना मे अग्रसेन जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
_____________________
बसना नगर में महाराज अग्रसेन जी की जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया।
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस बसना नगर मे अग्रसेन महाराज जी की जयंती प्रतिवर्षानुसार बडी धूम धाम से मनाया गया ।
इस दौरान बसना मे ग्यारह दिन पूर्व से ही खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई थी।
अग्रवाल सभा द्वारा लूडो, बेडमिंटन, मटका फोड़, शतरंज, सामान्य ज्ञान, भाषण ,जलेबी दौड़ जैसी सौ से ज्यादा प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरुस्कार वितरण एक दिन पूर्व सम्पन्न हुआ। महाराज अग्रसेन जयंती के दिन सुबह मशाल दौड़, झण्डोत्तलन, पूजा आरती हुई।
तत्पश्चात बाइक रैली द्वारा जय अग्रसेन के नारों के साथ नगर भ्रमण किया गया। मध्याह्न मे प्रकाश मेडिकल व किसान ट्रेक्टर परिसर, शहीद वीर नारायण सिंह चौक में विशाल भंडारा, अग्रसेन जयंती के अवसर पर रखा गया,, जहाँ सैकड़ों लोगों ने अग्रसेन प्रसादी ग्रहण कर तृप्त हुए।
____________________
अग्रसेन महाराज जी की अमर संदेशों की झाँकी आकर्षण का केन्द्र रहा
____________________
संध्या 5 बजे महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली गई। फूल पताका से सजे धजे वाहन से अग्रसेन महाराज जी की समाज को दिए अमर संदेश प्रचारित प्रसारित किया जा रहा था।
शोभायात्रा मे डी. जे. और ढ़ोल चार चाँद लगा रहे थे..। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी, हिन्दूत्व जागृति के प्रेरक बसंत अग्रवाल थे। जिन्होंने अपने सारगर्भित उदबोधन में समाज क़ो नई दिशा दी।
मुख्य कार्यक्रम मे सुनील अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल, अरूण अग्रवाल सुमित अग्रवाल, बंसल जी गुवाहाटी,सौरभ अग्रवाल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष अजय अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, जय नारायण अग्रवाल, जयभगवान अग्रवाल, डाॅ गजानन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, उन्नति शाखा अध्यक्ष श्रीमती पिंकी अग्रवाल मंचासीन थे।
अग्रवाल सभा के सचिव मनोज अग्रवाल एवं शालिनी अग्रवाल ने कुशल मंच संचालन किया ।
कार्यक्रम क़ो सफल बनाने मेअग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच के भावेश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मायूम उन्नति शाखा, अग्रवाल महिला मण्डल का विशेष योगदान रहा ।
____________________
समाज के70वर्ष उम्र की माताओं का किया गया सम्मान
=================
इस बार अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अग्रवाल सभा बसना द्वारा 70 साल प्लस वृद्ध महिला पुरुषों का सम्मान किया गया। जिसमें समाज के करीब 60 बुजुर्गों का सम्मान किया गया।
बुजुर्गों को पीलो पास गेम खिलाए गए। सभी वृद्धजनो को ससम्मान भोजन कराया गया और सभी को साल श्रीफल फूल माला से सम्मान कर आशीर्वाद लिया गया। सभी अग्र बंधु अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखकर कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.