लोकेशन -तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो. 8817641714
दिनांक -15/10/2024
फार्मेट -A,v,b
अदाणी पांवर उद्योग के खिलाफ मजदुर व ग्रामीण जन अनिश्चितकालीन धरने पर ।
तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ा में संचालित अदाणी पांवर उद्योग के खिलाफत में ग्रामीण जन व संयंत्र के मजदुर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। अदाणी पावर उद्योग के मुख्य गेट के सामने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व मजदूरगण तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छै दिनों से धरने पर डटे हुए हैं , उनकी प्रमुख मांगे हैं कि, बिना किसी कारण के व बिना सूचना के निष्कासित 07 कर्मचारियों को पुनः काम पर रखा जावे ,वहीं उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों का नियमतिकरण उद्योग के अधीन एम्पलाई , इसके अलावा मांगे हैं कि उद्योग से प्रभावित क्षेत्र के कर्मचारियों व ग्रामीणों के लिए मल्टीस्पेशलिटी हांस्पीटल ,व सर्वसुविधायुक्त इंग्लिश व हिंदी मिडियम स्कूल की ब्यवस्था ,इन मांगों को लेकर ग्रामीण व संबंधित उद्योग के कर्मचारी 06 दिनों से अनवरत धरने पर बैठे हुए है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.