थाना सिंघोडा जिला महासमुन्द पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफिम पोस्त डोडा की कार्यवाही।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महिन्द्रा ट्रक क्रमांक RJ 04 GC 5944 से 2240 किलोग्राम कीमती 22 लाख 40हजार रूपये की मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोंडा) जप्त
जिले में समस्त थाना चौकी प्रभारियो को अवैध नशीले पदार्थो की परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ,जिस पर थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 20/10/2024 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक गेरूआ कलर की महिन्द्रा कंपनी का ट्रक क्रमांक RJ 04 GC 5944 एन एच 53 रोड बेरियर के कुछ आगे रोड किनारे खडा है कि सूचना पाकर घटनास्थल पर जाकर देखा तो ट्रक क्रमांक RJ 04 GC 5944 रोड किनारे खडी जिसके केबिन मे कोई व्यक्ति नही था आसपास चालक एवं वाहन मालिक की पतासाजी किये जो कोई नही दिखा जिससे समक्ष गवाहन के RJ 04 GC 5944 की डाला की तलाशी लिये जो मुर्रा बोरियो के नीचे छुपाकर रखे 140 नग प्लास्टिक बोरियो मे भरा हुआ प्रत्येक बोरी में 16, 16 किलोग्राम कुल 2240 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्त (डोंडा) मिलने से मौके पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत सम्पूर्ण कार्यवाही जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.