सड़क दुर्घटना से बचाने गौ रक्षा दल के गौसेवक नेशनल हाईवे पर पहना रहे गोवंश को रेडियम बेल्ट
मुरैना मध्यप्रदेश :- प्रतिदिन नेशनल हाईवे पर दर्जनों गोवंश की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो रही है व घायल हो रहे और लोग भी घायल व काल के मुँह में समा रहे हैं गोवंश रोड पर बैठा रहता है या रोड़ क्रॉस करते समय वाहन चालक भी लापरवाही से वाहन चलाते है व हाइवे पर लाइट न लगी होने के कारण प्रतिदिन एक्सीडेंट हो रहे हैं।
उन्हें कम करने के लिए शहर के युवा गौ सेवक हाईवे पर रात्रि व शाम के समय गोवंश को रेडियम बेल्ट पहना रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं कम होगी। गौसेवकों ने रात्रि में स्वामी विवेकानंद चौराहे, बायपास, पुराना सेलटैक्स बैरियर, घिरौना मंदिर, देवरी घड़ियाल सिकरौदा नहर तक गोवंश को रेडियम बेल्ट पहनाए।
रेडियम बेल्ट लगाने वालों में गोसेवक रुद्र प्रताप सिंह, कुलदीप तिवारी सिहोरी
अतुल तिवारी,अजय शर्मा,योगेन्द्र शर्मा कल्लू, गिर्राज सिकरवार,गोविंद भदौरिया ,छोटू राजपूत,रविन्द्र सिंह परिहार ,अवधेश शर्मा ,गोलू शर्मा आनंद पचौरी,अमन पचौरी आदि।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.