भूपेन्द्र सिन्हा
माया कोयने जर्नलिस्ट अवार्ड से चेन्नई में सम्मानित होंगे गरियाबंद जिले के पत्रकार परमेश्वर राजपूत,
गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा अंचल के पत्रकार परमेश्वर राजपूत चेन्नई के मदुरै में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह के अवसर पर 28 मार्च को मायाकोयने जर्नलिस्ट अवार्ड से सम्मानित होंगे। जिसके लिए उन्हें सीईएससीआई सेंटर द्वारा आमंत्रित किया गया है।
छत्तीसगढ़ में इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले दुसरे नंबर के पत्रकार होंगे परमेश्वर राजपूत 2001 इस अवार्ड से राकेश झा रायपुर के पत्रकार को नवाजा गया था फिर लगातार यह अवार्ड दुसरे राज्यों के पत्रकारों मिल रहा था वहीं मार्च 2025 में एक बार फिर यह पत्रकारों को प्रदान करने वाला जर्नलिस्ट अवार्ड छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले अंतर्गत छुरा हीराबतर निवासी पत्रकार परमेश्वर राजपूत को मदुरै के सीईएससीआई सेंटर के राष्ट्रीय सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। वहीं बता दें कि पत्रकार परमेश्वर राजपूत शुरू से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे,वे दस वर्षों तक स्थानीय युवा संगठन अध्यक्ष, वनाधिकार समिति अध्यक्ष के साथ पंचायत प्रतिनिधि एवं लघु वनोपज समिति के प्रतिनिधि भी रहे। वर्तमान में वे क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव के मिडिया प्रभारी हैं, वहीं छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के रायपुर संभाग के अध्यक्ष भी हैं साथ ही स्थानीय ब्लाक पत्रकार छुरा के उपाध्यक्ष हैं।
उन्होंने कहा कि मैं ग्रामीण क्षेत्र के एक छोटे से गांव का निवासी हूं मै एक मध्यम कृषक वर्ग परिवार से हूं और मुझे इस सम्मान के लिए चयन कर आमंत्रित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
बता दें कि यह जर्नलिस्ट अवार्ड उन्हें विशेष पिछड़ी भुंजिया एवं कमार जनजाति, आदिवासी, किसान, वंचित और मजदूर वर्ग के कई सामाजिक , आर्थिक और न्यायिक मुद्दों के लेख व प्रकाशनों और कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है।
यह अवार्ड स्वीटीजरलैंड की महिला पत्रकार मायाकोयने के नाम पर प्रदान किया जाता है। जिन्होंने अपनी जिवित अवस्था में समाज में गरीबों, वंचितों और के उत्थान और शांति व्यवस्था हेतु काफी प्रयासरत रहे और इसी के अध्ययन और कार्य हेतु भारत पहुंचे हुए थे और यहां उन्होंने गरीब पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु, कार्य के उद्देश्य से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शशि सेंटर की स्थापना यहां की थी, हालांकि वे गंभीर बीमारी से पिड़ित होने के चलते कुछ वर्षों बाद वे दुनिया से अलविदा हो गये। जहां देश ही नहीं विदेशों से भी लोग पहुंच कर यहां विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण और प्रायोगिक सीख लेकर अपने जीवन की दिशा और दशा तय करते हैं। वहीं देश दुनिया में शांति, व्यवस्था के संदेश हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकम चलाया जाता है। जहां मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह के अवसर पर इस अवार्ड से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला अंतर्गत छुरा के पत्रकार परमेश्वर राजपूत को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.