रिपोर्ट - भूपेन्द्र सिन्हा
गरियाबंद
गरियाबंद में आईएसबीएम विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन में अध्यक्षता के रूप में प्रदेश के राज्यपाल रामेन डेका जी उपस्थित रहे।
गरियाबंद के आईएसबीएम विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप प्रदेश के राज्यपाल रामेन डेका जी उपस्थित रहे। जिसका आत्मीय स्वागत किया गया, इस अवसर पर अतिथियों ने स्नातकों को उनके कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी, वही राज्यपाल ने कहा समाज के लिए आप लोगों बहुत कुछ करना है आप ही लोगों के सहयोग ये समाज आगे बढ़ेगा उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा धैर्य रखकर मेहनत करना जिससे की एक दिन सभी को कामयाबी जरूर मिलेगा।
वही विश्वविद्यालय में कुल 200 से अधिक छात्र छात्राओं को डिग्री और 29 को पीएचडी की उपाधि का वितरण और 13 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया, वही विश्वविद्यालय के कुलाधिपति विनय अग्रवाल ने स्नातकों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने एवं समाज में एक नई पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालय कैंपस में वृक्षारोपण भी किया,
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में राजिम विधायक श्री रोहित साहू, कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल, आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री विनय अग्रवाल, कुलपति श्री आनंद महलवार, कुलसचिव श्री बीपी भोल, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं उनके पालकगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.