छत्तीसगढ अंचल के कबीर पंथ के प्रसिद्ध ग्रंथकार, कथा वाचक महंत ओहंग दास मानिकपुरी हरडुवा(साजा) को प्रथम पौत्र रत्न प्राप्ति पर जन्मोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय ब्लॉक, जिला के साथ साथ प्रदेश के मानिकपुरी समाज ने दी बधाई।
रायपुर। छत्तीसगढ अंचल के प्रसिद्ध ग्रंथकार महंत ओहंग दास मानिकपुरी जी के सुपुत्र चि. टुकेश दास सौ. कां यामिनी को प्रथम सुपुत्र रत्न प्राप्ति के जन्मोत्सव (छट्ठी ) एवम चौका आरती कार्यक्रम दिनांक 24/12/2024 को संपन्न हुआ।
जिसमें अंचल के तमाम महंत_दीवान , मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारी गण कबीर पंथी जनों की भारी भीड़ उपस्थित होकर नवजात शिशु को शुभाशीष प्रदान करते हुए
महंत ओहग दास जी को ढेरों बधाई देने वालों में श्री ललित मानिकपुरी (प्रांतीय अध्यक्ष), श्री सुंदर दास मानिकपुरी (प्रांतीय उपाध्यक्ष), प्रेम दास मानिकपुरी (अध्यक्ष महानगर रायपुर), संतोष दास मानिकपुरी (जिला अध्यक्ष ) संतोष दास मानिकपुरी (पूर्व जिला अध्यक्ष बेमेतरा), तारण दास मानिकपुरी(जिला सचिव बेमेतरा) ,
दिलहरण दास जी ( ब्लॉकअध्यक्ष बेमेतरा), गोपाल दास जी (ब्लॉक अध्यक्ष साजा), बलराम दास जी (निर्वा.अघि. बेमेतरा जिला), भारत दास जी (जिला कार्य बेमेतरा) मनमाथ दास जी, मनी दास जी (ब्लॉक उपाध्यक्ष बेरला), परेटन दास जी (पूर्व उपाध्यक्ष जिला बेमेतरा), भूषण दास जी (ब्लॉक सचिव बेरला),थिर दास जी बेरला, जोगेश दास जी बेरला, रोम दास जी (अध्यक्ष रामनगर रायपुर), ईश्वर दास जी ( उपाध्यक्ष रामनगर रायपुर), उमेश दास जी रायपुर, आदि।
वहीं महंत दीवान गणों में महंत अटल दास मानिकपुरी जी, महंत देवदास मानिकपुरी, महंत सुखदेव दास जी, महंत दिनेश दास, महंत मन्थिर दास जी, महंत धर्मेंद्र दास जी, महंत भागवत दास, महंत कमोद दास जी, महंत दिलेश्वर् दास, महंत महेश्वर दास जी,महंत लोमश दास नवगांव, महंत पुरन दास जी, महंत बोधी दास जी, महंत बैशाखू दास जी, महंत ओंकार दास जी, महंत प्रेमु दास जी, महंत हीरादास, महंत थानेश्वर दास, महंत ,वचन दास, महंत प्रकाश दास,महंत डाकवर दास जी, महंत चिमन दास,महंत प्रकाश दास जी, आदि के साथ दीवान गण में मनहरण दास, श्याम दास, साहेब दास आदि के साथ 35 दीवान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.