लोकेशन - तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो.-8817641714
फार्मेट -A v b
थाना के सामने महिला ने लगाई खुद पर आग ,
दुधमुंही बच्ची के साथ लगाई आग ,
घरेलू विवाद के चलते लगाई आग ,
दूधमुंही बच्ची के साथ महिला ने थाना के सामने लगाई खुद पर आग ।
थाना के सामने एक महिला ने दो माह के दुधमुंही बच्ची के साथ खुद पर आग लिया , घटना के पिछे का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है । छत्तीसगढ़ , रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का मामला है । देवारपारा निवासी 25 वर्षीय महिला नंदनी सांवरा ने थाना परिसर के सामने दुधमुंही बच्ची के साथ खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा लिया , हालांकि तिल्दा-नेवरा पुलिस ने समय रहते आग को बुझा लिया ,वहीं युवती व बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती किया गया , जहां बच्ची की हालत को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया गया है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.