जिला सहकारी बैंक मे किसान से लूट करने वाले लुटेरे चंद घण्टो मे गिरफ्तार
दोनों आरोपियो के कब्जे से लुट में प्रयुक्त मो.सा. किया गया जप्त
पुलिस से बचने घटना के बाद हुलिया बदल भागने की फिराक में थे आरोपी
आरोपियों का निकाला गया जुलूस
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
दिनांक 16/01/.2025 को प्रार्थी महेश राव पिता विजय राव धनकर उम्र 60 साल सकिन ग्राम चिचका थाना गातापार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16.01.2025 को दोपहर 2/00 बजे जिला सहकारी बैंक में अपनी पत्नी के साथ जिला सहकारी बैंक खैरागढ़ से पत्नी के खाते से रुपए निकाल कर बैंक से बाहर आ रहे थे उसी समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के दाहिने जेब में रखे पचास हजार रुपए को आवेदक के हाथ को मरोड़ कर लूट लिए वहां उपस्थित लोगों के पीछा करने पर लूट के रुपए को छोड़कर आरोपी अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल सी 6796 से भाग गया कि रिपार्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध सदर अपराध 24/2025 धारा 309(6) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्री त्रिलोक बसंल (भापुसे), द्वारा आरोपियों के धर पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतेश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों का लगातार चश्मदीद साक्षियों सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी मदद से लुटेरो का पीछा किया गया लगातार प्रयास से आरोपियों को गडई की ओर जाते देखने की सूचना मिली जानकारी के आधार पर चंद घंटो के भीतर पुलिस की मुश्तैदी से आरोपियों को अपराध में प्रयुक्त मो.सायकल के साथ हिरासत में लिया गया आरोपियो को पता था कि उन्हे घटना कारित करते कुछ लोगो ने देखा है और मोबाईल से फ़ोटो वीडियो बनाये है शातिर आरोपी अपनी पहचान छिपाने बाल कटा कर हुलिया बदल कर भागने की फिराक में थे जिन्हे पुलिस की मुस्तेदी से चंद घण्टो मे पकड़ लिया गया आरोपी 1. गोलू पिता भूरू उम्र 32 साल साकिन रानी बगीचा गडई 2. राजा पिता भूरू उम्र 22 साल साकिन रानी बगीचा गडई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे लूट जैसे अपराध के आरोपियों को चंद घण्टो में गिरफ्तार करने से आमजन द्वारा खैरागढ़ पुलिस की सराहना की गई आरोपियों के गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना खैरागढ़ एवं साइबर सेल केसीजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.