रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
ब्रह्मकुमारी बहनों ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जिला रायपुर की शाखा, नगर पंचायत खरोरा के तत्वाधान में नया थाना के सामने प्रभु उपहार भवन प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज खरोरा
में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य स्वाति वर्मा
,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी , उपाध्यक्ष सुमित सेन ,
जनपद पंचायत तिल्दा अध्यक्ष , टिकेश्वर मनहरे , उपाध्यक्ष दुलारी सुरेंद्र वर्मा , नगरपंचायत सभी 15 वार्ड क पार्षदों एवं नगर पंचायत खरोरा के आसपास गांवो से सरपंच , उप सरपंच ,पंच को सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया। जिनका सम्मान सेवा केंद्र की संचालिका उमा दीदी ने,सभी को तिलक, वैज, पुष्प, , पट्टे, श्रीफल, से विदा, ईश्वरीय प्रसाद, स्लोगन फेम, भी भेंट किया । स्वागत एवं सम्मान किया और उन सबकी जीत की बधाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और ईश्वरीय संदेश जन दिया, सभी को सहज राजयोग मेडिटेशन और आध्यात्मिक ज्ञान का निःशुल्क लाभ लेने के लिए ईश्वरीय केंद्र खरोरा में आमंत्रित किया गया अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी ने सभी पार्षद गण की तरफ से आश्वासन दिया हम अपना काम बहुत अच्छे से करेंगे और जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे, सबकी ओर से सम्मान के लिए संस्था को धन्यवाद भी दिया गया और कहा हर बारी ब्रह्माकुमारी की ओर से नवनिर्वाचित नगर पंचायत सदस्यों का सम्मान इसी प्रकार से किया जाता है, संस्था बहुत अच्छा काम कर रही है, इस उत्तम कार्य के लिए किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होगी ती हम अवश्य करेंगे, ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.