पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद ने शासन द्वारा प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए प्रेसिडेंट इन काउंसिल का किया गठन।
छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों को उपयोग में लाते हुए प्रेसिडेंट इन काउंसिल के कामकाज के संचालन हेतु प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य नियम 1998 के तहत प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन कर धारा 71 के तहत निम्नलिखित विभाग में प्रभारी एवं सलाहकार सदस्यों को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक एकता द्वारा मनोनीत किया जाता है
विभाग के प्रभारी सदस्य प्रेसिडेंट इन काउंसिल के सदस्य होंगे जो इस प्रकार है आवास पर्यावरण लोक निर्माण एवं जल कार्य विभाग प्रभारी मन्नू लाल ठाकुर सलाहकार संदीप सेन कुशल दास मानिकपुरी खाद्य नागरिक आपूर्ति स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग पुष्पकांत पटेल सलाहकार प्रफुल्ल राजपूत आशीष अग्रवाल राजस्व तथा बाजार विभाग प्रभारी संतोष कुमार डडसेना सलाहकार प्रेम राजन रौतिया श्रीमती सुनीता पांडे शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण विभाग प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी सलाहकार श्रीमती रेखा सिंहा टेक लाल साहू पुनर्वास नियोजन विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी श्रीमती राम कुंवर सिन्हा सलाहकार श्रीमती अनामिका शर्मा श्रीमती हेमलता निषाद। पिथौरा नगर पंचायत पी आई सी के बैठक पिथौरा नगर पंचायत के अध्यक्ष पदेन सभापति होंगे। पी आई सी के प्रभारी सदस्य ही संबंधित विभाग के सलाहकार समिति के अध्यक्ष होंगे। काउंसिल के सदस्य अध्यक्ष के प्रसाद पर्यंत तक सदस्य रहेंगे इस प्रकार पिथौरा नगर पंचायत प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया गया है ताकि पिथौरा का विकास हो सके सामान्य जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए इन विभागों के प्रभारी एवं सलाहकार नियुक्त किए गए हैं
सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.