मां कर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया।
रिपोर्टर -विजय निषाद
छुरिया -साहू समाज परिक्षेत्र चारभांठा से मंडल स्तरीय भक्त मां कर्मा जयंती विकास खंड डोंगरगढ़ के ग्राम कोठीटोला में 29 मार्च को हर्ष उल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में गाव के महिलाओं द्वारा कलश भव्य शोभायात्रा, राऊत नाचा के साथ गली भ्रमण किया।
समाजिक बंधुओ ने सपरिवार मिलकर भक्त माता कर्मा की तैल चित्र पर विधिवत पूजा अर्चना किये।और प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आगंतुक अतिथियों ने माता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मां कर्मादेवी भगवान की महान भक्त थीं, इसलिए श्रीकृष्ण ने उन्हें साक्षात दर्शन दिए थे।
तब माता ने अपने सामने बैठकर भगवान श्रीकृष्ण को खिचड़ी खिलाई थी। अत: इस दिन मां कर्मादेवी का पूजन-अर्चन अनिवार्य रूप से करने तथा खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद बांटने की मान्यता है। इस दिन साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मादेवी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है।
साहू समाज द्वारा समाज के मेघावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उच्च शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनंदगांव, प्रमुख अतिथि श्रीमती अनीता मंडावी जी जिला पंचायत सदस्य राजनंदगांव, अध्यक्षता श्री लक्ष्मण साहू जी तहसील अध्यक्ष साहू समाज एलबी नगर, विशिष्ट अतिथि हेमंत साहू जी संरक्षक तहसील साहू संघ डोंगरगढ़, श्रीमती गिरजावती कंवर जनपद सदस्य डोंगरगढ़, श्री रामधीन साहू सचिव तहसील एलबी नगर, श्रीमती आरती साहू जी महिला उपाध्यक्ष तहसील एलबी नगर,
श्री गिरवर साहू,श्री रामलाल टांडेकर सरपंच ग्राम पंचायत कोठीटोला, श्री गैंदु राम कंवर ग्राम पटेल कोठीटोला, श्री मनोरंजन साहू अध्यक्ष ग्रामीण कोठीटोला, एवं आसपास के सामाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.