Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, April 22, 2025

लंबित आवेदनों की समीक्षा संतुष्टिपूर्वक निराकरण तक नजर रखें शासकीय परिसम्पतियों को राजस्व अभिलेखो में दर्ज कराएं -कलेक्टर

 विदिशा मध्यप्रदेश 


लंबित आवेदनों की समीक्षा 




संतुष्टिपूर्वक निराकरण तक नजर रखें

शासकीय परिसम्पतियों को राजस्व अभिलेखो में दर्ज कराएं -कलेक्टर   

विदिशा, दिनांक 21 अप्रैल 2025

कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्राप्त शिकायतो, मांग संबंधी आवेदनों का संतुुष्टिपूर्वक समाधान होने तक फालोअप पर नजर रखें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों पर एल वन स्तर पर ही निराकरण समय सीमा में शत प्रतिशत हो ऐसे कार्यप्रणाली कार्यो के माध्यम से परलिक्षित हो कि व्यवस्थाएं जिलाधिकारी व अधीनस्थ क्रियान्वित करें। 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में विभिन्न विभागो की सम्पत्तियों का निर्माण कार्य हुआ है किन्तु उल्लेखित सम्पत्ति राजस्व अभिलेखों मंे दर्ज नहीं है इस कारण से भविष्य में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है अतः सभी विभाग जिनके द्वारा अधोसंरचनाओं का निर्माण कराया गया है कि जानकारियां संबंधित एसडीएम कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में दर्ज कर उपलब्ध कराएं ताकि राजस्व अभिलेखों को अपडेट किया जा सके। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश दिए है कि नहरो के निर्माण कार्य कराए जाते है इसके लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण कर उपलब्ध कराई जाती है। भू-स्वामित्वों को मुआवजा राशि भी दी जाती है किन्तु नहर की जानकारी शासकीय अभिलेखो में दर्ज नहीं पाई गई है। अतः जल संसाधन विभाग के माध्यम से जिले में जो भी बडे छोटे बांध तालाब अथवा नहरो का निर्माण कराया गया है कि समुचित जानकारी संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के साथ-साथ जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि राजस्व अभिलेखो में सम्पत्तियां अंकित की जा सकें। इसी प्रकार के निर्देश अन्य विभागो के द्वारा शासकीय भवनो के निर्माण कार्यो के सम्पादन उपरांत दर्ज नहीं कराई गई है तो वे विभाग भी शीघ्रतिशीघ्र पूर्व उल्लेखित प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करेंगे। 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले पत्रो का समय सीमा में जबाव दाखिल कर जिला कार्यालय को सूचित करें। सीएम हेल्पलाइन की सी और डी ग्रेड सूची में जिले का एक भी विभाग शामिल ना हो यदि ऐसा पाया जाता है तो उन विभागो के जिलाधिकारियों खासकर एल वन स्तर के अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ततसंबंध में समस्त एसडीएमो को निर्देशित किया है कि स्थानीय स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठको के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन के आवेदनो के निराकरणो पर सतत नजर रखें। 


पेयजल


कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विभागीय ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित कार्यालयों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए इसके लिए उन्होंने जल निगम के माध्यम से नल जल योजना के कार्य संपादित किए जा रहे है अतः सभी कार्यालयो में नल कनेक्शन कराए जाएं और निर्धारित मासिक जल किराया जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां अब तक नल जल योजना संचालित नहीं हो रही है उन क्षेत्रो में ग्राम पंचायतो के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जा रही है अतः उक्त कार्य संबंधित ग्राम पंचायतो के माध्यम से संपादित कराया जाए। आवश्यकता के अनुसार सामग्री की आपूर्ति विभाग चाहे तो स्वंय भी कर सकते है यदि पंचायतो के माध्यम से यह कार्य कराया जाएगा तो सामग्री की राशि उल्लेखित विभाग को देय होगी और हर महीने निर्धारित जलकर देना होगा। 


समितियों की जानकारी 


कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए है कि जिले में कुल कितनी सहकारी समितियां संचालित हो रही है और इन समितियों मंे कितने अधिकारी, कर्मचारी कब से पदस्थ है कि सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। 


प्रत्येक गांव का रिकार्ड संधारित करें


कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने समस्त विभागो के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिए है कि हरेक गांव में किस-किस योजना के तहत किन-किन हितग्राहियों को लाभंावित किया गया है उक्त रिकार्ड सभी विभाग अपने स्तर पर तैयार कर संबंधित जनपद व एसडीएम कार्यालय तथा जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे ताकि यह आंकलन हो सकें कि सर्वाधिक किस ग्राम में योजनाओं से हितग्राही लाभांवित हो रहे है। 


अटल पेंशन 


कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने लीड बैंक आफीसर को निर्देश दिए है कि जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्ति हो इसके लिए अभी से अटल पेंशन योजना की जानकारी दी जाए ताकि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ऐसी महिला हितग्राही जिनकी आयु 60 वर्ष हो जाती है और वे लाडली बहना योजना के आयु सीमा से बाहर हो जाती है ताकि उन्हें अटल पेंशन योजना का लाभ मिल सकें। लीड बैंक आफीसर ने इस दौरान बतलाया कि हरेक माह 42 रूपए प्रीमियम राशि 18 वर्ष से 42 आयु वर्ग तक जमा करने पर एक हजार रूपए पेंशन की राशि संबंधित हितग्राही को प्राप्त होगी। इसी प्रकार प्रीमियम दर दुगनी तिगुनी करने पर पेंशन की राशि भी दुगनी, तिगुनी हो जाएगी। उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है। 

कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएमएमयू, सीएम राइज स्कूल, उपार्जन कार्य, आदर्श ग्राम पंचायतो, नलजल योजनाएं, पीएम जनमन, खाद एवं बीज की आपूर्ति, भण्डारण एवं वितरण, जल मिशन के कार्य, स्वास्थ्य विभाग के कार्य व आयुष्मान पखवाडा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण की स्थिति, खनिज, परिवहन, आबकारी एवं पंजीयन विभाग की राजस्व प्राप्ति और उनके साप्ताहिक निरीक्षण कार्यो की जानकारियां प्राप्त की गई है। बैठक में आंगनबाडी भवनो, एएनसी पंजीयन, सीएम राइज स्कूल भवनो की प्रगति, संजीवनी क्लिनिक, पीएम विश्वकर्मा योजना, सीखो कमाओ योजना, चरनोई भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने, स्वामित्व योजना तथा खाद्य सुरक्षा सेम्पलिंग व पांच वर्ष तक के बच्चो के आधार कार्ड बनाए जाने तथा अवैध कालोनियांे पर की जा रही कार्यवाही इत्यादि की भी समीक्षा की गई है।

उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोड़िया के अलावा संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें। वहीं अनुविभागीय अधिकारियों समेत अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया।

क्रमांक 147

--------------------------

फसल अवशेष (नरवाई) जलाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन हुआ और सख्त

सिरोंज में नरवाई जलाने वाले दो किसानों पर ढाई-ढाई हजार रुपये का अर्थ दंड

विदिशा, दिनांक 21 अप्रैल 2025

जिले में फसल अवशेष (नरवाई) जलाने वालों के विरुद्ध कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता के निर्देशन में सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो किसानों के विरुद्ध कुल पांच हजार रुपये का अर्थ दंड किया गया है।

सिरोंज एसडीएम श्री हर्षल चैधरी ने बताया कि सिरोंज तहसील के ग्राम धरमपुर में रकवा क्रमांक 55/2 रामबाबू पुत्र बारेलाल यादव निवासी सिरोंज के विरूद्ध ढाई हजार रूपए का अर्थदण्ड तथा कस्बा सिरोंज 445/2/1 बटियादार युसूफ खाॅन पिता बुनियाद अली मंसूरी के द्वारा नरवाई जलाने पर ढाई हजार रूपए अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही की गई है। 

गौरतलब हो कि जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कृषि से संबंधित मैदानी अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा पंचायत सचिवों के साथ समन्वय कर कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा किसानों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानों से किसानों को अवगत कराया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की जा रही है कि नरवाई न जलाएँ, नरवाई जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है। किसान यदि नरवाई जलाता है तो राज्य शासन के नोटिफिकेशन प्रावधान अनुसार पर्यावरण विभाग द्वारा उक्त अधिसूचना अंतर्गत नरवाई में आग लगाने के विरुद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि दण्ड का प्रावधान निर्धारित किया गया है। ऐसा कोई व्यक्ति, निकाय, कृषक जिसके पास 2 एकड़ तक की भूमि है तो उनको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में  ढाई हजार रुपये प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा। जिसके पास 2 से 5 एकड़ तक की भूमि है तो उनको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में  पांच हजार रुपये प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा तथा जिसके पास 5 एकड़ से अधिक भूमि है तो उनको नरवाई जलाने पर पर्यावरण क्षति के रूप में  15 हजार प्रति घटना के मान से आर्थिक दण्ड भरना होगा।  क्रमांक 148

--------------------------

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ

विदिशा, दिनांक 21 अप्रैल 2025

     प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक विकासखंड स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बालक बालिका दोनों वर्गों के लिए किया जाना है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के संबंध में आज सोमवार को कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चैबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

   बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिले में 1 मई से 31 मई 2025 तक जिला मुख्यालय एवं समस्त विकास खंडों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जिला मुख्यालय पर एथलेटिक स्टेडियम श्री लक्ष्मी नारायण कुशवाह, कुश्ती स्टेडियम श्री सुरेंद्र यादव, फुटबॉल स्टेडियम श्री रविकांत नामदेव, बॉस्केटबॉल स्टेडियम श्री संजय ठाकुर, कराते स्टेडियम श्री भूपेंद्र शर्मा, ताइक्वांडो स्टेडियम श्री विकास थापा, वॉलीबॉल स्टेडियम कुमारी आकांक्षा शर्मा, कबड्डी स्टेडियम श्रीमती ज्योति ठाकुर, हैंडबॉल स्टेडियम श्रीमती प्रिया बमुरिया, हॉकी पुलिस लाइन श्री सतीश रैकवार, मलखंब पौवा नाल श्री पराग अग्रवाल, बैडमिंटन इनडोर हाल स्टेडियम लॉन टेनिस स्टेडियम एवं प्रत्येक विकासखंड में दो-दो खेलो सिरोंज हॉकी फुटबॉल, कुरवाई कबड्डी खो-खो, शमशाबाद एथलेटिक्स कुश्ती, लटेरी एथलेटिक्स वॉलीबॉल, गंजबासौदा कबड्डी ताइक्वांडो बैडमिंटन, ग्यारसपुर कबड्डी एथलेटिक्स के शिविर प्रातः काल एवं सायं काल में आयोजित होंगे, जिसमें खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेलों के चयन स्थान एवं इसके संबंध में रूपरेखा बनाने के लिए उपस्थित खेल संघो के पदाधिकारी वरिष्ठ खिलाड़ियों से चर्चा कर निर्णय लिए गए।

    जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरके ठाकुर, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संतोष चतुर्वेदी, व्यायाम शिक्षक श्री प्रशांत रघुवंशी, अंबेश सोनी, श्री भूपेंद्र शर्मा, खेल विभाग के श्रीमती ज्योति ठाकुर, समन्वयक हनीफ खान, गोपाल कुशवाहा, ज्योति अहिरवार, केशव शर्मा, अरविंद सिंह राजपूत, नूरजहां बानो, सपना शर्मा विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी श्री दिलीप सिंह थापा, ताइक्वांडो आशीष मोदी, बास्केटबॉल श्री चंद्र बहादुर थापा, फुटबॉल श्री अभिषेक गौतम, श्री पराग अग्रवाल, मलखंब प्रिया बमुरिया, अमित माझी हैंडबॉल लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, एथलेटिक्स श्री सतीश रैकवार, हॉकी सूबेदार मेघा शर्मा, सरदार कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, हेमंत विश्वकर्मा, ध्रुव लोधी, शैलेंद्र कुशवाहा, नैंसी जैन, पूनम भोई, गौतम गायत्री, अमित शर्मा, कृष्ण कुमार, मयूर भार्गव आदि उपस्थित रहे। 

    जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह रावत ने 1 मई 2025 से प्रारंभ होने वाले इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक खिलाड़ियों से सम्मिलित होने की अपील की है। क्रमांक 149

--------------------------

दीवार लेखन से जल गंगा संवर्धन अभियान के संदेशों का प्रसारण

विदिशा दिनांक 21 अप्रैल 2025

    जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम नटेरन में जल संरक्षण संवर्धन को लेकर ग्राम के चैक-चैराहों पर दीवार लेखन किया गया।

    मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में नवांकुर संस्था नटेरन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नटेरन द्वारा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण अभियान जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सेक्टर के ग्राम नटेरन में जल संरक्षण संवर्धन के प्रति जन जागरूता के लिए ग्राम के चैक-चैराहों पर दीवार लेखन कर पानी बचाओ के स्लोगन लिखे गए हैं। दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण और पानी बचाव के लिए दिये जा रहे संदेशों के माध्यम से ग्रामीण जनों को जन जागरूकता का संदेश दिया गया है। ग्रामीण जन भी जल संरक्षण के महत्व को समझकर पानी बचाओ की इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

क्रमांक 150

--------------------------

जल गंगा संवर्धन अभियान तहत बावड़ी किस साफ सफाई कार्यो में जन सहभागिता

जन अभियान परिषद द्वारा जिले में जल स्रोतों की साफ-सफाई कर जीर्णोद्धार का कार्य सतत जारी

विदिशा, दिनांक 21 अप्रैल 2025

     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था आवरण सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में ग्राम उदयपुर में जल संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम में जल संरक्षण एवं जल स्रोतों के पुनर्जीवन हेतु जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। 

   श्रमदान के अंतर्गत ग्राम के पास स्थित बावड़ी की साफ-सफाई की गई साथ ही सभी ग्राम वासियों व सदस्यों के साथ शपथ का आयोजन कर जल संरक्षण का महत्व बताया एवं जल को संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया गया।

   इस अवसर पर संस्था प्रमुख अमित शर्मा ने बताया कि जल ही जीवन है, और वषारूपी जल का संरक्षण भविष्य की जरूरत है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की इच्छा जताई। श्रमदान कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती ममता राठौर परामर्शदाता व सेक्टर सह प्रभारी श्रीमती सीमा शर्मा व एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू छात्र शैलेंद्र राजपूत, पुष्पराज राजपूत, नेहा लोधी ,पूनम रघुवंशी, ग्रामवासियों, महिला समूहों और संस्था के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि हम जल बचाएंगे, जीवन बचाएंगे।

क्रमांक 151

--------------------------

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में स्वीकृत खेत तालाब और डुगवेल रिचार्ज कार्यों की जानकारी

विदिशा, दिनांक 21 अप्रैल 2025

       जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता के निर्देशन में जल स्रोतों की साफ-सफाई सहित श्रमदान व जीर्णोद्धार का कार्य जिले में क्रियान्वित है। इसी के तहत जिले की जनपद पंचायतों में खेत-तालाब स्वीकृत कार्य भी किये जा रहे हैं, जिनमें स्वीकृत व प्रगतिरत कार्यों की जानकारी इस प्रकार है। 

   किसी जिले में 1731 खेत तालाबों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिनमें से 931 खेत तालाब स्वीकृत किए गए हैं और 252 खेत तालाब का कार्य प्रगतिरत हैं। जबकि परिषद से प्राप्त लक्ष्य की संख्या 890 है। शेष अन्य स्वीकृत के तालाबों की शुरुआत भी की जा रही है जल गंगा संवर्धन अभियान जिले में 30 जून तक जारी रहेगा अभियान अवधि में स्वीकृत किए गए कार्यों को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।  जनपदवार जानकारी तदानुसार बासौदा में स्वीकृत 150 खेत तालाब में से 25 कार्य प्रगतिरत हैं। ग्यारसपुर जनपद में स्वीकृत कुल 141 खेत तालाब में से 45 कार्य प्रगतिरत हैं। कुरवाई जनपद में स्वीकृत कुल 140 खेत तालाब में से 32 कार्य प्रगतिरत हैं। लटेरी जनपद में स्वीकृत कुल 50 खेत तालाब में से 25 कार्य प्रगतिरत हैं। नटेरन जनपद में स्वीकृत कुल 206 खेत तालाब में से 34 कार्य प्रगतिरत हैं। सिरोंज जनपद में स्वीकृत कुल 80 खेत तालाब में से 37 कार्य प्रगतिरत हैं। विदिशा जनपद में कुल 164 खेत तालाब में से 54 कार्य प्रगतिरत हैं।

   इसी प्रकार जल गंगा संवर्धन अभियान वर्ष 2025 में डुगवेल रिचार्ज स्वीकृत कार्यों की जानकारी अनुसार जिले की सातों जनपद पंचायतों में 1391 स्थलों पर डुगबेल रिचार्ज चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 1026 कार्य स्वीकृत किए गए हैं और 166 कार्य प्रगतिरत हैं। क्रमांक 152

--------------------------


जिला न्यायालय परिसर में आज पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए जाएंगे

विदिशा, दिनांक 21 अप्रैल 2025

     ग्रीष्मकालीन मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पक्षियों के पीने के लिए पानी की  व्यवस्था हेतु जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार 22 अप्रैल की प्रातः 10.15 बजे से न्यायाधीशगण और अधिवक्तागण द्वारा पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए जाने का पुनीत कार्य किया जाएगा। क्रमांक 153

--------------------------

सफलता की कहानी

आरबीएसके योजना में छोटी बच्ची हेमलता का हृदय रोग का निशुल्क ऑपरेशन हुआ

विदिशा, दिनांक 21 अप्रैल 2025

     राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके योजना अंतर्गत विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के ग्राम पारधा की तीन वर्ष आठ माह की छोटी बच्ची हेमलता अहिरवार का जन्मजात हृदय रोग टीओएफ का सफल ऑपरेशन एलएन मेडिकल कॉलेज एवं जेके हॉस्पिटल भोपाल में हुआ है। योजना अंतर्गत बच्ची को मिले निशुल्क स्वास्थ्य उपचार से वह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है और अपनी मां रचना अहिरवार और पिता लेखराज अहिरवार की गोद में खुशी-खुशी खेल रही है।

     15 अक्टूबर 2024 को श्री लेखराज अहिरवार के घर एक पुत्री का जन्म हुआ। परिवार पुत्री के जन्म पर बेहद खुश था। बच्ची के जन्म के कुछ समय बीतने के बाद बच्ची के पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं पाए जाने पर डॉक्टर से जांच कराई। शारीरिक विकास अपेक्षित रूप से नहीं हो पा रहा था एवं शारीरिक दुर्बलता के रहते अन्य समस्याएं बच्ची को होने लगी थी। वह खेलते खेलते हांपने लगती थी और थक कर बेहोश हो जाती थी। आरबीएसके टीम ने आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से बच्ची को संज्ञान में लेकर उसकी स्क्रीनिंग की। बच्ची को तुरंत उपचार की आवश्यकता थी। टीम द्वारा बच्ची को जिला अस्पताल में जांच एवं उपचार हेतु भेजा गया। परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में आए, जहां सोशल वर्कर ने रजिस्ट्रेशन के उपरांत जिला चिकित्सालय में चिकित्सा का परामर्श लिया और जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक द्वारा बच्ची को संज्ञान में लेकर आरबीएसके द्वारा चिन्हित हॉस्पिटल में जाकर तुरंत चेकअप कराने की सलाह दी गई। परिजन अपनी इच्छा से बच्ची को एलएन मेडिकल कॉलेज एवं जेके हॉस्पिटल में जांच एवं उपचार के लिए ले गए। अस्पताल में जांच के उपरांत ज्ञात हुआ की बच्ची जन्म जात हृदय रोग के अंतर्गत टीओएफ की समस्या से पीड़ित है एवं शीघ्र ऑपरेशन करना होगा। परिजन रिपोर्ट लेकर जिला चिकित्सालय स्थित केंद्र में आए। जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक ने तत्परता से तुरंत प्रकरण तैयार समस्त औपचारिकताओं के पश्चात परिजनों को अनुमोदन पत्र प्रदान किया और शीघ्र ऑपरेशन कराने की सलाह दी। समस्त तैयारी के उपरांत एक अप्रैल 2025 को आरबीएसके योजना के अंतर्गत बच्ची का सफल ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद परिवार का खुशी का ठिकाना ना रहा। 

   आज परिवार छोटी बच्ची के उपचार से पूर्ण रूप से संतुष्ट और प्रसन्न है। समस्त उपचार की प्रक्रिया में डीईआईसी आरबीएसके टीम एवं एलएन मेडिकल कॉलेज एवं जेके हॉस्पिटल स्टाफ की विशेष भूमिका रही। ऑपरेशन के उपरांत बच्ची हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है और बच्ची का नियमित फॉलो अप भी लिया जा रहा है।

क्रमांक 154

--------------------------

विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण

विदिशा, दिनांक 21 अप्रैल 2025

     कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने कलेक्टेªट परिसर के भूतल पर संचालित विभागो के कार्यालयों तथा राजस्व विभाग के विभिन्न शाखाओं के कार्यो के कक्षो में पहुंचकर संपादित करने वाले अधिकारी, कर्मचारियो से संवाद कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया है।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए वहीं शाखा प्रभारियों की केबिन के बाहर शाखा प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए इसी प्रकार की कार्यवाही के निर्देश जिला कोषालय के निरीक्षण दौरान दिए है। 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला कोषालय में संधारित स्ट्रांगरूम का भी निरीक्षण किया वहीं पेंशन कक्ष में पहुुंचकर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन प्रक्रिया के जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने जनसुनवाई कक्ष के सामने आधार केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्थानीय एवं राज्य निर्वाचन कार्यालय के कक्षो का भी जायजा लिया है। भ्रमण निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्रीमती मोहिनी शर्मा, सुश्री निकिता तिवारी, अधीक्षक श्री नरेन्द्र भांगरे, नाजिर श्री उदय सिंह हजारी भी साथ-साथ मौजूद रहें। क्रमांक 155

--------------------------

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad