अष्टप्रहरी संकीर्तन हरिनाम यज्ञ में शामिल हुए जनपद सभापति प्रकाश सिन्हा
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जनपद सभापति को पेजयल की बताई समस्या
महासमुंद। बसना जनपद पंचायत क्षेत्र अंकोरी अंतर्गत ग्राम बिरसिंगपाली एवं परगला (पलसापाली) में आयोजित चैतन्य महाप्रभु के अष्टप्रहरी संकीर्तन हरिनाम यज्ञ में जनपद पंचायत बसना सभापति प्रकाश सिन्हा शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि, विकास और खुशहाली की कामना की।
सभापति प्रकाश सिन्हा ने कहा
अष्टप्रहरी संकीर्तन हरिनाम यज्ञ आदि अनादि काल से पुर्वजों रीति रिवाजों से चलता आ रहा है। हरे कृष्ण, हरे राम नाम तन मन को प्रफुल्लित कर देने वाले हरिनाम का जाप है। सोलह नामों तथा बत्तीस वर्णों से युक्त हरे राम हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे महामंत्र का कीर्तन ही कलियुग में जीवों के उद्धार का एकमात्र उपाय है। कलियुग में केवल हरिनाम के जाप से ही उद्धार हो सकता है। कलियुग में इस महामंत्र का संकीर्तन करने मात्र से प्राणी मुक्ति के अधिकारी बन सकते हैं। कलियुग में भगवान की प्राप्ति का सबसे सरल साधन हरि का नाम-जप करना है। अष्टप्रहरी संकीर्तन हरिनाम यज्ञ में अनेकों किर्तन मण्डलीय शामिल हो कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रकाश सिन्हा ने ग्रामवासियों के साथ भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। दोनों ग्राम के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या हेतु बोर खनन की मांग और परगला (पलसापाली) तालाब में पचरी निर्माण करने की मांग की गई।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य राजेन्द्र डड़सेना, महेंद्र प्रधान, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि बीरू यादव, श्रीमती पुष्पा भोई, पत्रकार सुखदेव वैष्णव, डॉ ओमेश, जुगेश्वर बाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.