राजनांदगांव
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा थाना प्रभारियों की बैठक आहुत कर शहर में शंति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश।
आज दिनांक 31.05.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में श्री मोहित गर्ग द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि एम.सी.पी. लगाकर वाहनों की लगातार चेकिंग की जावे,
अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब आदि तस्करी के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें, प्रतिदिन थाना प्रभारी स्वयं अपने अपने क्षेत्र में गस्त करें, अपराध नियंत्रण हेतु बाजार हाट, गली मोहल्लों, कॉलोनियों में रात्रि गश्त बढ़ाये और प्रातः 04ः00 से 07ः00 बजे तक उद्यानों में जहां नागरिक प्रातःभ्रमण के लिये जाते है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति हो तथा संदिग्धों की चेकिंग की जावे, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश आदि को चेक करें तथा नये गुण्डा बदमाश चिन्हित कर उनका नाम सूचि में खोले। धारदार हथियार रखने वाले व चाकूबाजों को चिन्हित कर उनपर कार्यवाही करना सुनिश्चित करने दिये निर्देश। सभी राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के थाना स्टाफ को मोनिटर करें।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.