कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल के केंद्रीय चुनाव की गरिमामयी घोषणा
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
कुंभकार समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल के केंद्रीय कार्यकारिणी का बहुप्रतीक्षित चुनाव दिनांक 03 जून 2025, मंगलवार को *प्रातः 10:00 बजे से सांकरा स्थित समरसता भवन में आयोजित किया जा रहा है।
इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत महासंघ के निम्नलिखित पदों के लिए चुनाव संपन्न होंगे।
अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव,कोषाध्यक्ष,सहसचिव,कार्यकारिणी सदस्यगण चुनाव न केवल संगठन की नई दिशा और नीति का निर्धारण करेगा, बल्कि समाज को नई ऊर्जा और नवचेतना भी प्रदान करेगा। ऐसे में आवश्यक है कि महासंघ से जुड़े सभी सदस्यगण इस गौरवपूर्ण अवसर पर अपनी उपस्थिति देकर संगठनात्मक एकता, सक्रियता एवं सहभागिता का परिचय दें।
कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल अपने समस्त पदाधिकारी, प्रतिनिधि एवं समाजजनों से सादर आग्रह करता है कि वे समय पर पहुँचकर इस ऐतिहासिक चुनाव प्रक्रिया को सफल एवं अनुकरणीय बनाएँ।
यह चुनाव सिर्फ नेतृत्व के चयन का नहीं, बल्कि सामूहिक सोच, समर्पण और संगठन के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है। आइए, इस आयोजन को गरिमा प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.