छोटेटेमरी विद्यालय में 7 दिवसीय समर कैंप का समापन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी , संकुल बड़ेटेमरी, विकास खण्ड बसना, में शासन के आदेशानुसार भारतीय भाषा 7 दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया। आज अंतिम दिवस में सर्वप्रथम समिति सदस्यों और माताओं द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद प्रधान पाठक गफ्फार खान ने उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात 6 दिवस का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद आज अंतिम दिवस में छात्रों के लिए चित्रकला, गीत,कविता, साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को कलम,शीश पेंसिल,रबर, कटर पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।समिति सदस्यों ने भी नगद पुरस्कार देकर बच्चो का हौसला बढ़ाया। चित्रकला मे काजल,गरिमा,अर्जित गीत में, लाची, कुंजलता ,आदर्श। कविता में अर्जित,इस्लाम,शुभम प्रधान, नेअपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पाठक गफ्फार खान ने प्रेरणा दायक गीत जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो सुनाकर बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । आज के इस समर कैंप को संबोधित करते हुए शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष वीरेंद्र साव ने कहा कि यह समर कैंप बच्चों के प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा मंच है। शाला प्रबंधन समिति सदस्य गोकुल जगत ने भी कहा कि इस समर कैंप के माध्यम से बच्चे घर में भी कुछ न कुछ करते नजर आए और कलात्मक क्षमता का विकास हुआ।
समर कैंप के इस अंतिम दिवस में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिरेंद्र साव, समिति सदस्य गोकुल जगत, सुरेश साव, पुर्णचंद भोई, जब्बार खान, विजय प्रधान,, संतोषिनी साव, खेलकुवर साव, ईला प्रधान, सुबरातन हुसैन,चंद्रकांति बेहरा, पूर्णिमा साव, शिक्षिका तंजु साव,प्रीतम पटेल उपस्थित थे। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। प्रधान पाठक गफ्फार खान ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
07 दिवसीय समर कैंप के इस आयोजन पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, बद्रीविशाल जोल्हे, लोकेश्वर सिंह कंवर, नोडल प्राचार्य डॉ शरद प्रधान, संकुल समन्वयक वारिश कुमार और पालकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.